इम्तियाज जलील के खिलाफ ॲट्रॉसिटी का मामला दर्ज। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
छत्रपती संभाजीनगर: पालकमंत्री संजय शिरसाट पर जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए जातिवादी टिप्पणी करने के आरोप में गुरुवार (12) को क्रांति चौक पुलिस स्टेशन में पूर्व एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील के खिलाफ अत्याचार का मामला दर्ज किया गया।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले गुट) के मराठवाड़ा कार्यकारी सदस्य लक्ष्मण सुदामराव हिवराले (46, निवासी क्रांति नगर) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार इम्तियाज जलील ने बुधवार को दोपहर में एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
उस समय, जलील ने कहा कि संरक्षक मंत्री संजय शिरसाट ने उल्लेख किया था कि साजापुर में समुदाय (जाति का जिक्र करते हुए) के लिए आरक्षित भूमि को इसलिए नष्ट कर दिया गया क्योंकि वह समुदाय की थी।
विदेश में हिंदी में जातिसूचक शब्द आम बात है। शिकायत में कहा गया है कि जलील ने जानबूझकर संजय शिरसाट और पूरी जाति को अपमानित करने के लिए छह से सात बार इस शब्द का इस्तेमाल किया। शिकायत में 2017 में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए यह भी कहा गया है कि यह शब्द जाति के लिए अपमानजनक है। इस संबंध में क्रांति चौक थाने में मामला दर्ज कर बेगमपुरा थाने को सौंप दिया गया है।
विधानसभा चुनाव में भाजपा ने की ‘मैच फिक्सिंग’, अब बालासाहेब थोरात ने लगाया आरोप
इम्तियाज जलील ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। उस समय पुंडलिक नगर थाने में उनके खिलाफ भाजपा पदाधिकारी पर जातिसूचक टिप्पणी करने का मामला दर्ज हुआ था। इस दूसरे मामले के दर्ज होने के बाद जलील की मुश्किलें और बढ़ने की संभावना है