
एआईएमआईएम (सौ. सोशल मीडिया )
Chhatrapati Sambhaji Nagar News In Hindi: महाराष्ट्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने मनपा चुनाव और मकर संक्रांति के एक ही दिन पड़ने का हवाला देते हुए एआईएमआईएम के ‘पतंग’ चुनाव चिह्न पर रोक लगाने की मांग की।
एआईएमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने इस मांग को खारिज करते हुए इसे ‘हास्यास्पद’ बताया। शिरसाट ने मंगलवार को कहा कि वह अपनी मांग को लेकर निर्वाचन आयोग से संपर्क करेंगे, मुंबई समेत महाराष्ट्र की 29 महानगर पालिकाओं के लिए मतदान 15 जनवरी को होगा और मतगणना 16 जनवरी को की जाएगी।
मकर संक्रांति, जिसे भारत के कई हिस्सों में व्यापक रूप से पतंग उत्सव के रूप में जाना जाता है, 14 जनवरी को मनाई जाएगी। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना से जुड़े शिरसाट ने कहा कि निर्वाचन आयोग को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, में भी आयोग से संपर्क करूंगा। अगर कोई भी चीज मतदाताओं को प्रभावित करती है, तो निर्वाचन आयोग को उस पर रोक लगानी चाहिए।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra Politics: कोकाटे की सजा से महायुति में कलह, फडणवीस बनाम अजित पवार
इम्तियाज जलील ने शिरसाट की मांग को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से यह अनुरोध करूंगा कि इस व्यक्ति (शिरसाट) को भारत रत्न से सम्मानित किया जाए, जलील ने कहा कि मकर संक्राति के आसपास मनपा चुनाव होना महज एक संयोग है। उन्होंने कहा कि मैं इस साल पतंग जरूर उडाऊंगा। चूंकि यह एक हिंदू त्यौहार है, इसलिए मैं चाहूंगा कि वह (शिरसाट) भी पतंग उड़ाएं, महायुति सहयोगी राकापा के चुनाव चिह्न घड़ी को लेकर इशारा करते हुए एआईएमआईएम नेता ने शिवसेना और भाजपा नेताओं से अगले महीने तक घड़ी में पहनने की अपील की।






