वाहन चुराने वाला कुख्यात गिरोह गिरफ्तार
Amravati Vehicle Theft: अमरावती शहर की क्राइम ब्रांच टीम ने विभिन्न जिलों से ट्रैक्टर, ट्रॉली, कृषि उपकरण, मोटरसाइकिल और मालवाहक वाहन चोरी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 33 लाख 50 हजार रुपए का माल जब्त किया है। इस गिरोह ने अमरावती और अकोला जिलों में कई चोरियों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। अब तक आरोपियों ने 12 चोरी की घटनाओं को कबूल किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता सदानंद पाडुरंग बोचे (39, गजानन नगर, भातकुली) का ट्रैक्टर 19 अक्टूबर को घर के सामने से चोरी हो गया था। इस प्रकरण में भातकुली थाने में मामला दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच की टीम ने 80 से 90 स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपियों तक पहुँची। इसके बाद पूरे गिरोह को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें भूषण श्रीकृष्ण ठाकरे (24, अनकवाड़ी, बोरगांव मंजू, अकोला), कार्तिक संजय पोहकार (23, बोरगांव मंजू, अकोला), मधु मिलिंद शिरसाट (30, आपोती खुर्द, बोरगांव मंजू, अकोला), गजानन प्रल्हाद ताठे (25, मारोडी, अकोला), वैभव उर्फ ‘छकुला’ बाबूजी आठवले (27, कपिलेश्वर, पिंजर, अकोला) और एक नाबालिग आरोपी शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न कंपनियों के ट्रैक्टर, ट्रॉली, कृषि उपकरण और दो मोटरसाइकिल जब्त की हैं। जब्त किए गए सामान की कुल कीमत 33।50 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अकोला जिले के बोरगांव मंजू, तेल्हारा, पिंजर और दहीहांडा थानों में हत्या, रेत चोरी, ट्रैक्टर चोरी और डीज़ल चोरी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं।
इसके अलावा, अमरावती जिले के भातकुली, खोलापुरी गेट, दर्यापुर, तथा बुलढाणा जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में भी इनके खिलाफ वाहन चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं।
ये भी पढ़े: खड़से की चर्चित सीडी-पेन ड्राइव चोरी, फिर लगाया राजनीतिक साजिश का आरोप
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी चोरी के वाहन सस्ते दामों पर बेचते थे। ये वाहन निम्नलिखित व्यक्तियों को बेचे गए थे। शुभम दिनकर मानकर (भुईखेड, येवदा), सोहेल अली इदरीस अली (वाठोड़ा शुक्लेश्वर, खोलापुर), इमरान शेख उर्फ ‘गब्बर’ (काठीपुरा, अंजनगांव सुर्जी), नौशाद नवाब अहमद नवाब (गुलजार कॉलोनी, बैतूल रोड, परतवाड़ा) और संजय मधुकर कातखेड़े (वडद बुजुर्ग, दहीहांडा)। पुलिस यह पता लगा रही है कि आरोपियों ने अब तक और कितने वाहनों की बिक्री की है।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त रमेश धूमल, गणेश शिंदे, श्याम घुगे और एसीपी शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में की गई। ऑपरेशन में पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण, एपीआई मनीष वाकोड़े, अजय मिश्रा, फिरोज खान, सतीश देशमुख, मंगेश लोखंडे, सागर ठाकरे, रंजीत गावंडे, सैयद नाजिम, प्रभात पोकले और संदीप खंडारे की भूमिका सराहनीय रही।