सुभाष मार्केट गेट बंद (सौजन्य-नवभारत)
Amravati News: अमरावती जिले की महानगरपालिका में अपने विभिन्न कामों को लेकर नागरिक यहां पहुंचते हैं। नागरिकों को मनपा में प्रवेश के लिए 3 प्रमुख गेट हैं। जिसमें राजकमल चौक की ओर से मुख्य द्वार, अंबादेवी रोड की ओर से दूसरा द्वार और शाम चौक सुभाष मार्केट की ओर से तीसरा द्वार है। लेकिन कोरोनाकाल के समय से शाम चौक की ओर से आने वाला सुभाष मार्केट का गेट बंद कर दिया गया है। जिसके कारण यह गेट कब खुलेगा, इसकी प्रतीक्षा में नागरिकों सहित व्यापारी वर्ग है।
उल्लेखनीय है कि तीनों दिशाओं से आने वाले लोग अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार इन गेटों से प्रवेश करते हैं। किंतु अंबादेवी रोड का गेट समय-समय पर खोला-बंद किया जाता है। वही मेन गेट पर आंदोलन आदि रहने से यह भी कभी-कभी बंद कर दिया जाता है जिसके कारण जरूरी काम होने पर यहां आने वाले नागरिकों को घंटों खड़े रहना पड़ता है।
नवरात्रि व अन्य त्योहारी समय में शाम चौक व राजकमल चौक पर भारी ट्राफिक जाम होने से मेन गेट में प्रवेश के लिए ट्राफिक व मुसीबत का सामना नागरिकों को करना पड़ता है। शाम चौक पर बैरिकेडिंग लगाने से मनपा में जाने वाले नागरिकों को जयस्तंभ चौक से लंबा टर्न मारकर फिर राजकमल चौक का सिग्नल पार कर दोबारा टर्न लेना पड़ता है जिसके कारण समय व पेट्रोल अलग खर्च होता है और यदि गेट बंद रहा तो फिर वापस शाम चौक की ओर प्रस्थान करना पड़ जाता है। गाड़ी पार्किंग करने की व्यवस्था न रहने से खिंज कर लोग वापस लौट जाते हैं।
शाम चौक की ओर से मनपा बिल्डिंग में स्थित सुभाष मार्केट बने गेट से मनपा में आसानी से जाया जा सकता है। इसी बिल्डिंग में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक में जाने के लिए भी यही एकमात्र रास्ता है। किंतु गेट बंद रहने से बैंक में जाने वालों को भी लंबा फेरा लेना पड़ता है। गेट के विगत कई वर्ष से बंद रहने से मार्केट स्थित दुकानों के व्यापारी गेट के सामने ही कचरा फेंक देते हैं। दुकानों से निकला मटेरियल भी गेट के सामने ही जमा कर देते हैं। कचरा और गंदगी होने से मनपा में “चिराग तले अंधेरा” होने की बात को भी झुठलाया नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें – अमरावती में एक ही दिन में दुष्कर्म की 4 वारदातें, हैवानियत की हदें पार, ग्रामीण में कई मामले दर्ज
चंद दिनों के बाद बाजारों व रास्तों पर दिवाली की खरीदी की भीड़ बढ़ेगी। जिसके कारण दोबारा शाम चौक, जयस्तंभ चौक, राजकमल चौक, बापट चौक, गांधी चौक आदि चौराहों पर काफी ट्राफिक जाम रहेगा। इस दौरान मनपा बिल्डिंग के बैंक व मनपा में जाने वाले नागरिकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यदि सुभाष मार्केट वाले गेट को खोल दिया जाए तो मनपा में जाने के लिए नागरिकों को सुविधा होगी। नागरिकों का समय भी बचेगा। साथ ही मनपा के पार्किंग स्थल पर वाहन कम और बेतरतीब होने से बचेंगे।