प्रतीकात्मक तस्वीर
अमरावती. तिवसा थाना क्षेत्र के कुर्हा से तिवसा मार्ग पर स्थित रणथंबीर कॉलोनी में बंद घर में चल रहे जुआ अड्डे पर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से नकद, मोटरसाइकिल व मोबाइल सहित कुल 2 लाख 49 हजार 810 रुपए का माल जब्त किया है।
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस का दल तिवसा थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहा था, इस समय उन्हें गोपनीय जानकारी मिली कि कुर्हा से तिवसा मार्ग पर स्थित रणथंबीर कॉलोनी में एक बंद घर में कुछ लोग बडे पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं।
जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए आरोपी सुदर्शन सदाशिव विघ्ने (38, तिवसा), विनोद पंजाबराव तायडे (50, सुरवाडी, तिवसा), मुरलीधर अर्जुन मेश्राम (50, तिवसा), जीतेश सुरेश डांगरकर (30, सुरवाडी), सुमीत सोनोने (28), विकास ठाकरे (40), सचिन मय्यर (44), शुभम लोरे (30) को हिरासत में लिया है। पुलिस ने घटनास्थल से नकद 69 हजार 690 रुपए, ताश के पत्ते, मोटरसाइकिल व मोबाइल सहित कुल 2 लाख 49 हजार 810 रुपए का माल जब्त किया है। जब्त माल और आरोपियों को तिवसा पुलिस के हवाले किया गया है।
यह भी पढ़ें: अमरावती के मासोद में बड़ा हादसा, क्रेशर मशीन में गिरने से मजदूर की मौत, व्यंकटेश इंडस्ट्रीज की घटना
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के मार्गदर्शन में ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में पुलिस उपनिरीक्षक सागर हटवार, मंगेश लकडे, चंद्रशेखर खंडारे, सचिन मसांगे, संजय प्रधान ने की।