IIMC में प्रवेश के लिए 6 जून को पूर्व परीक्षा। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
अमरावती: भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) में मराठी डिप्लोमा पाठ्यक्रम के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई है और प्रवेश पूर्व परीक्षा 6 जून को आयोजित की जाएगी। आवेदन पत्र गूगल फॉर्म के माध्यम से अथवा आईआईएमसी के अमरावती कार्यालय में आकर भरा जा सकता है। यह एक पी.जी. डिप्लोमा कोर्स है जो मराठी भाषा में पढ़ाया जाता है। इसे पूरा करने वाले विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में रोजगार के अनेक अवसर प्राप्त होते हैं।
आईआईएमसी में प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध है और कई छात्र इससे लाभान्वित हुए हैं। इसके माध्यम से आज अनेक विद्यार्थी प्रसार भारती, आकाशवाणी, दूरदर्शन, निजी टीवी चैनलों, मीडिया, जनसंपर्क संगठनों, भारतीय सूचना सेवा, सरकारी एवं गैरसरकारी जनसंपर्क विभागों आदि में कार्यरत हैं। प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने के बाद संस्थान एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) आयोजित करेगा।
यह परीक्षा 6 जून को संत गाडगे बाबा अमरावती विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित भारतीय जनसंचार संस्थान के पश्चिमी क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित की जाएगी। जिन विद्यार्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री है, वे इस पाठ्यक्रम प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी अपनी स्नातक की डिग्री के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हुए हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
प्रवेश के लिए आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 25 वर्ष, ओबीसी के लिए 28 वर्ष तथा एससी/एसटी एवं दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 30 वर्ष है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र तथा गूगल फॉर्म लिंक के लिए आईआईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट https://iimc.gov.in/language-courses-25-26 पर संपर्क करें। अधिक जानकारी के लिए डॉ. राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ. विनोद निताले, जयंत सोनोने से संपर्क कर सकते हैं। यदि छात्र-छात्राएं वाट्सएप के माध्यम से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो वे उक्त मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं।