
दर्यापुर (सं). दर्यापूर-अकोला मार्ग पर लासुर से सौंदली गांव के पास से रविवार की दोपहर को जा रहीं कार पर से चालक का नियंत्रण खो जाने से वह सड़क से निचे उतर गई़ जिसमें कार चालक अजय सोलंके के सिर पर चोट आने के कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गए़ जानकारी के अनुसार अजय यह स्वयं की कार से दर्यापूर से अकोला जा रहे थे़ इस दौरान उनका कार पर से नियंत्रण छूट गया और कार विपरीत दिशा में मार्ग से नीचे से उतर गई.
घटना की जानकारी अस्पताल सेवक विक्की होले तथा उसके सहयोगी को मिलते ही वह घटना स्थल पहुंचे. घालय को पहले दर्यापुर स्थित उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने से उसे आगे के उपचार हेतू अकोला के अस्पताल भेज दिया गया. आगे की जांच दर्यापुर पुलिस कर रहीं है.






