
अमरावती. अमरावती से मराठवाड़ा होते हुए पुणे तक नई ट्रेन शुरू की गई है. शनिवार की रात 11.30 बजे सांसद नवनीत राणा एवं डा. अनिल बोंडे ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. इससे पहले एक नियमित ट्रेन रात 10.30 बजे अमरावती से भुसावल मनमाड होते हुए पुणे के लिए रवाना होती है. यह नई ट्रेन सप्ताह में दो दिन यानि शनिवार और सोमवार को चलेगी.
नई ट्रेन अमरावती पुणे ट्रेन अकोला, वाशिम, हिंगोली, पूर्णा, परभणी, परली, लातूर से होकर गुजरती है, यानि मराठवाड़ा से पुणे की दिशा में जाएंगी. इस मौके पर सांसद नवनीत राणा ने कहा कि यह ट्रेन अमरावती से मराठवाड़ा जिलों में जाने वाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक है. मराठवाड़ा से गुजरने वाली अमरावती पुणे ट्रेन 2019-20 में शुरू की गई थी. लेकिन कोरोना काल में यह ट्रेन बंद थी. तीन साल से बंद यह ट्रेन अब फिर से अमरावती से पुणे के बीच चलने लगी है.






