
बोरगांव मंजू सीसीआई कपास खरीदी केंद्र पर खरीदी प्रारंभ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: खरीफ सीजन में सोयाबीन और कपास जैसी नगदी फसलों को भारी नुकसान होने के बावजूद किसानों को किसी भी परिस्थिति में वंचित नहीं छोड़ा जाएगा, और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। यह आश्वासन अकोला पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक रणधीर सावरकर ने दिया। वे बोरगांव मंजू स्थित अजमेरा जीनिंग फैक्ट्री में आयोजित सीसीआई कपास खरीदी केंद्र के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
विधायक सावरकर ने कहा कि किसानों की आर्थिक उन्नति तभी संभव है जब उन्हें उनकी उपज के लिए उचित और सुरक्षित बाजार उपलब्ध हो। कपास आज भी किसानों की प्रमुख नगदी फसल है और खरीफ में हुए नुकसान के बावजूद कपास उत्पादक किसानों को असहाय नहीं छोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद अनूप धोत्रे ने की, जबकि उद्घाटन विधायक रणधीर सावरकर के हाथों संपन्न हुआ। सांसद अनूप धोत्रे ने कहा कि बोरगांव मंजू कपास खरीदी केंद्र से किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। पारदर्शी खरीद प्रक्रिया के माध्यम से किसानों को गारंटी मूल्य प्रदान किया जाएगा और समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में सीसीआई केंद्र प्रमुख अमित कोल्हे, संचालक प्रकाश काले, जीनिंग संचालक ललित अजमेरा, भाजपा तालुका महासचिव तथा पूर्व सरपंच जयकृष्ण ठोकल पाटिल, संजय गावंडे, दिनेश काले, योगेश गोतमारे, सुबोध गवई, बंटी मांगे, गजानन बरडे, पंकज वाडेवाले सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
जीनिंग संचालक ललित अजमेरा ने बताया कि अजमेरा सीसीआई कपास खरीदी केंद्र पर 8 से 12 प्रतिशत नमी वाले सूखे कपास की खरीद की जाएगी। यह प्रक्रिया प्रति किसान 5.5 क्विंटल से 12 क्विंटल तक की मात्रा पर लागू रहेगी और 31 मार्च तक जारी रहेगी।
अपने प्रास्ताविक भाषण में डॉ. योगेश अजमेरा ने कहा कि किसानों के उज्ज्वल भविष्य और उनकी समस्याओं के समाधान पर खरीद केंद्र में विशेष ध्यान दिया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन गजानन बरडे ने किया।
ये भी पढ़े: अमृत भारत ट्रेन की बुकिंग प्रारंभ, अब सप्ताह में चलेगी सिर्फ 3 दिन चलेगी
इस आयोजन ने किसानों में यह विश्वास जगाया कि खरीफ में हुए नुकसान के बावजूद उन्हें उचित मूल्य और समय पर भुगतान मिलेगा। विधायक रणधीर सावरकर और सांसद अनूप धोत्रे द्वारा दिए गए आश्वासन से किसानों का मनोबल बढ़ा है और यह पहल किसानों के लिए राहत तथा आर्थिक मजबूती का मार्ग प्रशस्त करेगी।






