प्रतीकात्मक तस्वीर
अमरावती. महिलाओं और नाबालिग पर छेडछाड व अत्याचार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में कोलकाता, अकोला, बदलापुर में अत्याचार की घटना घटित हुई है। जिसके बाद मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना जिले के परतवाडा थाना क्षेत्र में घटित हुई है। परतवाडा थाना क्षेत्र के शहापुर खेत परिसर में दुकान से घर जा रही एक 13 वर्षीय नाबालिग को खेत में ले जाकर उस पर दुष्कर्म किया। इसका वीडियो भी निकाला। यह घटना 8 सितंबर की शाम 5 बजे घटित हुई है। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने 23 वर्षीय युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
परतवाडा थाना क्षेत्र निवासी 13 वर्षीय नाबालिग खेत परिसर में रहती है। दुकान में खरीदी करने वह शहापुर आई थी।जिसके बाद सामान लेकर घर की ओर पैदल जा रही थी। इस समय आरोपी ने उसके पीछे से आकर चलती क्या मेरे साथ, ऐसा कहा। तब पीडिता ने इंकार किया। इसके बाद आरोपी ने जबरन पीडिता के बाल पकडकर उसे पास के तुअर के खेत में लेकर गया। यहां पर उसके साथ-साथ बार दुष्कर्म किया। आरोपी ने स्वयं के मोबाइल से दुष्कर्म का वीडियो रिकॉर्डिंग की।
यह भी पढ़ें: अमरावती में तीन बार तलाक कहकर पत्नी से तोड़ा रिश्ता, फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज
पीडिता शारीरिक संबंध बनाने में विरोध करते रहने पर आरोपी ने केले काटने के हथियार से उसके हाथ पर भी वार किया। अगर यह बात किसी को बताई तो जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग की शिकायत पर परतवाडा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64 (2)(एम), 65 (1), 118 (1), 351 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
यह भी पढ़ें: अमरावती में सिर पर बियर की बोतल फोड़कर मारपीट, तीन पर मामला दर्ज