प्रतीकात्मक फोटो, सोर्स- सोशल मीडिया
Maharashtra Govt Jobs: महाराष्ट्र राज्य के पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों के लिए सरकारी सेवा में आने का एक बेहतरीन अवसर सामने आया है। महाराष्ट्र राज्य सैनिक कल्याण विभाग, पुणे और उसके अधीनस्थ विभिन्न जिला सैनिक कल्याण कार्यालयों में ‘लिपिक टाईपिस्ट (गट-क)’ संवर्ग के कुल 72 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी कर योग्य उम्मीदवारों से जल्द से जल्द आवेदन करने की अपील की है।
इस भर्ती प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह है कि आवेदक महाराष्ट्र राज्य का निवासी होना चाहिए। यह भर्ती विशेष रूप से निम्नलिखित श्रेणियों के लिए है:-
1. पूर्व सैनिकों के लिए मौका: जो सैन्य सेवा से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
2. सैनिकों के आश्रित परिवार के लिए सुविधा: उन पूर्व सैनिकों के परिवार के सदस्य जो युद्ध या शांति काल के दौरान सैन्य सेवा में शहीद हुए हों।
3. अपंग सैनिक भी कर सकते हैं अप्लाई: ऐसे सैनिक जिन्हें सेवा के दौरान आई अपंगता के कारण नौकरी के लिए अयोग्य घोषित किया गया हो, उनके परिवार के सदस्य भी पात्र हैं।
4. दिव्यांगों के लिए भी है आरक्षण: कुल 72 पदों में से 3 पद दिव्यांग उम्मीदवारों (न्यूनतम 40% दिव्यांगता) के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
भर्ती के लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया को डिजिटल रखा गया है। इच्छुक उम्मीदवार विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर ‘संसाधन और नियुक्ति प्रक्रिया’ (Resource and Recruitment) टैब के माध्यम से अपना फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद ऑनलाइन लिंक निष्क्रिय कर दिया जाएगा और ईमेल या डाक जैसे किसी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: सावधान! ड्राइविंग लाइसेंस और ई-चालान के नाम पर हो रही है ऑनलाइन ठगी, RTO ने जारी की चेतावनी
लिपिक (Clerk-Typist) के इन पदों पर चयन पूरी तरह से गुणवत्ता और योग्यता के आधार पर किया जाएगा। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों का चयन उनकी दिव्यांगता के प्रकार और मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा। अमरावती सहित पूरे महाराष्ट्र के पात्र उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय की तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए समय रहते अपना पंजीकरण पूर्ण कर लें। इस भर्ती से सैनिक परिवारों को आर्थिक संबल और समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने में मदद मिलेगी।