प्रतीकात्मक तस्वीर
धामणगांव रेलवे (सं). तहसील के बोरगांव निस्ताने, सोनोरा काकडे समेत कुछ गांवों के इलाके में तेंदुआ के समान कुछ दिखाई देने की बात ग्रामीणों ने कही। साथ ही 5-6 दिन पहले इसी इलाके में तेंदुए ने एक हिरन का शिकार किया था। इसी बीच गुरुवार को जब सोनोरा का किशोर पाते झाडा ग्राम से बोरगांव निस्ताने की ओर दुपहिया बाइक से जा रहे थे, तभी खैगर पुलिया के पास अचानक 2 तेंदुओं ने हमला कर उन्हें बाइक से गिरा दिया। चिल्लाने के बाद दोनों तेंदुए झाड़ियों में भाग गये।
इस घटना से घबराए किशोर पाते सीधे बोरगांव निस्ताने भाग खड़े हुए तथा गांव पहुंचकर घटना की हकीकत बताई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खेत में तेंदुए जैसे जानवर की मौजूदगी की जानकारी वन विभाग को दी गयी। चांदूर रेलवे वनक्षेत्र के अधिकारी भानुदास पवार के मार्गदर्शन में वनपाल किशोर धोत्रे, वनरक्षक शिव राठौड़, शरद खेकाले , राजू चव्हाण, अंकुश खेकाले ने घटना स्थल की जानकारी लेकर खोज कार्य जारी है।
यह भी पढ़ें: अमरावती में हड्डियों के व्यवसायी को 5.68 लाख से ठगा, आर्मी ऑफिसर बताकर दिया झांसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के बोरगांव निस्ताने, सोनोरा काकाडे में कुछ खेतों में एक तेंदुआ देखा गया है जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। दुपहिया वाहन सवार युवक पर तेंदुए के हमले से भय का माहौल बन गया है। तेंदुआ एक हिंसक जानवर है। वह कभी भी हमला कर सकता है। इसलिए क्षेत्र के गांवों में दहशत का माहौल है और खेतों में खरीफ के दौरान अंतर-खेती का काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें: अमरावती के राजापेठ में सनसनीखेज वारदात, हत्या कर लाश नाली में फेंकी
नागरिकों में भय के कारण काम बंद हो गया है। साथ ही नागरिक डर डरकर खेतों में जाते हैं। लेकिन सिर पर तो मानो मौत की तलवार लटक रही है। अधिकांश किसानों ने डर के कारण काम रोक दिया है। ग्राम पंचायत को मुनादी देकर गांववासियों को आगाह करने बाबत भी प्रशासन ने आदेश दिया है। उसी प्रकार विधायक प्रताप अडसड ने वन विभाग को तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है।