
बांध के खुले हुए गेट (सौजन्य-नवभारत)
Kolhapuri Dam: अमरावती जिले के वरुड तहसील के आमनेर के पास वर्धा नदी पर बने बांध का एक भी गेट अभी तक बंद नहीं किया गया है। इससे किसानों के सामने सिंचाई की बड़ी समस्या खड़ी हो रही है। बांध के गेट बंद न होने से नदी तल में पानी जमा नहीं हो पा रहा है, जिससे किसानों की सिंचाई की समस्या सामने आ गई है।
नदी तल का पानी लगातार निकाला जा रहा है, इसलिए बांध में पानी जमा नहीं हो पा रहा है। इससे इस क्षेत्र के कई किसानों की रबी सीजन की खड़ी फसलें प्रभावित हो रही हैं। पानी की कमी के कारण खड़ी फसलें बर्बाद होने के कगार पर हैं।
हालांकि इस क्षेत्र की फसलें पानी पर निर्भर हैं, फिर भी गेट बंद नहीं किए गए हैं और पानी जमा नहीं किया गया है। इस कारण किसान नदी के पानी से वंचित हैं, जो कभी किसानों के लिए संजीवनी का स्रोत हुआ करता था।
यह भी पढ़ें – अमरावती मनपा ने अपनाई ब्लॉकचेन तकनीक, काम में आएगी रफ्तार, प्रशासन में पारदर्शिता
किसान हर साल उस पानी से अपनी रबी फसलों की सिंचाई करते थे। लेकिन इस साल बांध की हालत खस्ता दिख रही है और कहा जा रहा है कि वहां के गेट भी चोरी हुए है। साथ ही संबंधित विभाग जानबूझकर इसे नजरअंदाज कर रहा है, इसलिए सवाल यह उठ खड़ा हुआ है कि किसान अपनी शिकायत किससे करें। इससे किसानों की चिंता बढ़ती नजर आ रही है। किसानों ने अगर बांध के गेट को तुरंत बंद नहीं किया गया तो वे संबंधित विभाग के कार्यालय पर धरना आंदोलन करने की चेतावनी दी है।






