अमरावती न्यूज
Bank Fraud Amravati: खामगांव अर्बन को ऑप लि. बैंक में माल की रसीदें गिरवी रख करोड़ों रुपयों का कर्ज उठाया। तत्पश्चात उसे अदा न करते हुए 2 लोगों ने 3 करोड़ 54 लाख 90 हजार 763 रुपए से ठगी करने का मामला सामने आया है। दीपक बाबाराव बांबल (52, दत्तविहार कॉलोनी, अमरावती) की शिकायत पर पुलिस ने गौरव विजयकुमार मूंधडा (37, शंकर नगर, अमरावती) व सुमित कांतिलाल भंसाली (37, भाजीबाजार, अमरावती) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार गौरव मूंधडा ने बडनेरा के नेमानी गोदाम के 1, 8 व 11 नंबर गोदाम किराये तत्व पर लिए थे। इनमें उन्होंने सोयाबीन, चना, मक्का, सरकी, ढेप आदि माल रखा था। इस माल की रसीद दि। खामगांव अर्बन को ऑप लिमिटेड बैंक में गिरवी रखकर 4 अप्रैल 2024 को 65 लाख रुपए कर्ज लिया।
31 मई 2024 को 35 लाख रुपए और 10 दिसंबर 2024 को 40 लाख रुपए लेकर कुल 1 करोड़ 40 लाख रुपए का कर्ज लिया। वहीं सुमित भंसाली ने भी गौरव मूंधडा के उक्त गोदाम में सोयाबीन व ढेप का माल रखकर उसकी रसीद खामगांव बैंक में गिरवी रखकर 4 मार्च 2024 को 1 करोड़ 38 लाख 56 हजार रुपए, 21 दिसंबर 2024 को 58 लाख रुपए और 29 मार्च 2025 को 61 लाख 90 हजार रुपए का कर्ज लिया था।
गौरव मूंधडा ने बैंक की अनुमति न लेते हुए स्वयं और सुमित भंसाली के माल की बिक्री कर दी। गौरव ने स्वयं के 92 लाख 4 हजार 781 रुपए कर्ज के लिए गिरवी रखे माल और सुमित भंसाली के 2 करोड़ 62 लाख 85 हजार 982 रुपए कर्ज के लिए रखे माल की दोनों ने आपसी सहमति से कुल 3 करोड़ 54 लाख 90 हजार 763 रुपए की बैंक के साथ धोखाधड़ी की।
यह भी पढ़ें – Youtube से हटाया जाएगा संभाजी महाराज का नाटक, शिक्षा राज्यमंत्री पंकज भोयर का ऐलान, NCERT में बदलाव!
इस मामले की शिकायत पहले आर्थिक अपराध शाखा में की गई थी। जहां जांच पश्चात दीपक बांबल की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने गौरव मूंधडा और सुमित भंसाली के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
उक्त धोखाधड़ी मामले में बडनेरा थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा करेगी।
3 करोड़ 54 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला है। पुलिस थाने से अभी तक डायरी प्राप्त नहीं हुई है, आवश्यक कागजात मिलते ही आगे की जांच शुरू की जाएगी।