अवैध गैस रिफिलिंग रैकेट (सौ. नवभारत )
Amravati News In Hindi: नांदगांव पेठ पुलिस ने इलाके की एक सरकारी कॉलोनी में अवैध गैस रिफिलिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एक घर में बड़ी संख्या में एलपीजी सिलेंडर रखे हुए थे और मशीनों के ज़रिए अवैध रिफिलिंग की जा रही थी।
इस छापेमारी में 58 एलपीजी सिलेंडर, 3 रिफिलिंग मशीनें, 2 हैवी फोर्क और लगभग चार लाख रुपये का कीमती सामान जब्त किया गया। इस मामले में साबिर लश्कर हाशिम लश्कर ( 40, सरकारी कॉलोनी, नांदगांव पेठ) को हिरासत में लिया गया और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नागरिकों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा करने वाले इस अवैध कारोबार ने इलाके में हड़कंप मच गया। यहां विभिन्न कंपनियों के लगभग 58 सिलेंडर पाए गए। सिलेंडरों से गैस रिफिलिंग कर ऑटो चालकों और ग्राहकों को बेचने का धंधा पिछले कई दिनों से यहां चल रहा था।
ये भी पढ़ें :- Amravati News: गणेश विसर्जन जुलूस में विवाद, युवक पर चाकू से हमला, 3 आरोपी गिरफ्तार
सिलेंडरों के अवैध भंडारण और मशीन द्वारा की जा रही अवैध रिफिलिंग के कारण किसी भी क्षण बड़ा विस्फोट होने और बड़ी दुर्घटना होने की आशंका थी। पुलिस निरीक्षक दिनेश दहातोंडे को जैसे ही इसकी गुप्त सूचना मिली, उन्होंने इस गंभीर मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी की उपस्थिति में पंचनामा बनाकर सारी सामग्री जब्त कर ली। उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के नेतृत्व में, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे और सपोआ कैलास पुंडकर, पुलिस निरीक्षक दिनेश दहातोंडे, उपनिरीक्षक नवलकर, पोहेका राउत, पु।अ।अ। नीलेश साविकर, राजा सैयद, राजिक खान और वैभव तिखिले ने की।