चुराचांदपुर पुहंचे PM मोदी (फोटो- सोशल मीडिया)
PM Modi Manipur visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मणिपुर दौरे पर है विकास की बड़ी उम्मीदों और राजनीतिक चर्चाओं के बीच पीएम का यह चुराचांदपुर का दौरा है। पीएम नरेन्द्र मोदी इस समय चुराचांदपुर में पहुंचकर जनसभा को संबोधित कर रहे है। यहां पर पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए और 7,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की नींव रखी। इंफाल एयरपोर्ट से बाया रोड होते हुए 65 किमी का सफर कर पीएम आखिर चुराचांदपुर में पहुंच थे।
PM का यह दौरा पूर्वोत्तर राज्यों के 3 दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा है, जिसमें वे मिजोरम से मणिपुर फिर असम भी जाएंगे। मणिपुर में, चुराचांदपुर के अलावा इंफाल में भी 1,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन होना है। इनमें नया सिविल सेक्रेटेरिएट, आईटी एसईजेड, पुलिस मुख्यालय और महिलाओं के लिए विशेष ‘इमा मार्केट’ जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। एक स्थानीय कलाकार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “हम अपने पारंपरिक नृत्य से प्रधानमंत्री का स्वागत करने आए हैं। हमें उम्मीद है कि वे भविष्य में भी राज्य में और विकास लाएंगे।”
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह राज्य बॉर्डर से सटा हुआ है तो यहां पर कनेक्टिविटी का बड़ा इश्यू है उन्होंने कहा कि वे 2014 के बाद से ही यहां कि कनेक्टिविटी को लेकर सोचते रहे है। PM ने राज्य की करोड़ो की परियोजनाओं पर बात करते हुए रोड कनेक्टिविटी पर बात की। उन्होंने भारत की अर्थव्यस्था को लेकर बोलते हुए कहा हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए। पीएम ने चुराचांदपुर में मेडिकल कॉलेज को लेकर बात की। पीएम ने अपनी सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा हमारी सरकार ने बिजली समस्या से निपटने का प्रण ले लिया है।
पीएम मोदी ने हिंसा पर बात करते हुए कहा कि मणिपुर जैसी सुंदर धरती को हिंसा का दंश झेलना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं अभी कैंप में रह रहे लोगों से भी मिला। उन्होंने अपील सभी संगठनों से अपील करते हुए शांति का रास्ता अपनाने की बात कही। पीएम मोदी ने कहा मैं वादा करता हूं मैं आपके साथ हूं भारत सरकार आपके साथ है। मणिपुर को फिर से पटरी पर लाने के लिए भारत सरकार साथ खड़ी है। 7000 बेघर लोगों को घर दिलाने के लिए पूरी मदद करेंगे। पीएम ने कहा भारत सरकार राज्य की सरकार का ऐसे ही सहयोग करती रहेगी। पीएम ने मणिपुर वासियों का तहेदिल से शुक्रिया किया।
यह भी पढ़ें: पूर्वोत्तर में विकास की बौछार, PM मोदी ने मिजोरम को दी पहली रेल लाइन की सौगात; दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री के इस दौरे पर विपक्षी दलों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। CPI(M) सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा कि विपक्ष लंबे समय से प्रधानमंत्री से सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मणिपुर चलने की मांग कर रहा था ताकि राज्य में शांति स्थापित की जा सके। उन्होंने कहा, “पीएम का यह दौरा बहुत देर से हो रहा है, फिर भी, हम उनकी इस पहल का समर्थन करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि वे सभी संगठनों और लोगों को साथ लेकर भरोसा और विश्वास कायम करेंगे।” जॉन ब्रिटास का बयान दौरे के राजनीतिक महत्व।