विधायक सुलभा खोडके व रवि राणा (सोर्स: सोशल मीडिया)
अमरावती: महाराष्ट्र सरकार के वित्त मंत्री अजित पवार ने आज विधानसभा के पटल पर बजट प्रस्तुत किया। इसमें अमरावती के लिए बेलोरा विमानतल से आगामी 31 मार्च से उड़ान सेवा शुरू होने की घोषणा हुई है। जिससे शहर सहित पूरे जिले में खुशी का माहौल है। वहीं पर कोई विशेष प्रावधान नहीं होने से निराशा का माहौल है। सत्ताधारियों ने इस बजट की सराहना की, वहीं पर विपक्ष ने आलोचना की। अमरावती जिले के लिए हुई घोषणाओं को लेकर जिले के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी है।
अमरावती विधायक सुलभा खोडके ने कहा कि साथ ही अमरावती को जल उपलब्ध कराने के लिए नदी जोड़ो परियोजना और दर्यापुर में नए न्यायालय की घोषणा की है, इन बातों से अमरावती जिले को लाभ होगा।
बडनेरा विधायक रवि राणा ने कहा कि बेलोरा हवाई अड्डे का काम पूरा हो चुका है और 31 मार्च से यात्री सेवाएं शुरू हो जाएंगी। बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के चरण 3 के अंतर्गत तीन हजार से अधिक आबादी वाले गांवों को सीमेंटीकरण सड़कों के माध्यम से जिला सड़कों या राज्य सड़कों से जोड़ा जाएगा।
एमआईडीसी एसोसिएशन के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य सरकार का बजट महिलाओं, किसानों और गरीबों के सशक्तिकरण का बजट है। मूलभूत सुविधा पर खर्च बढाया गया। अमरावती में आईटी पार्क की घोषणा अपेक्षित थी, मगर ऐसा नहीं हुआ।
बजट में विभिन्न विभागों को सैकड़ों-हजारों करोड़ रुपये आवंटित करते समय इस बात को साफ तौर पर नजरअंदाज कर दिया गया है कि राज्य पर गर्दन तक सात लाख करोड़ रुपये का कर्ज है, यह कैसे चुकेगा यह नहीं बताया। भाजपा ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में किसानों का कर्ज माफ करने का जो वादा किया था, उसका जिक्र तक नहीं किया गया।
अमरावती सांसद और कांग्रेस नेता बलवंत वानखड़े बजट में किसानों को कर्जमाफी मिलेगी, ऐसी संभावना थी। लाडली बहनों को 2100 रुपए मिलेंगे, ऐसी घोषणा होने का अंदेशा था। लेकिन केवल आश्वासन देकर बजट प्रस्तुत किया गया। जो आश्वासन चुनाव कार्यकाल में दिए गए उसकी पूर्तता नहीं दिखाई दे रही।
पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता यशोमति ठाकुर ने कहा कि पेश किए बजट में बासीपन को कम करने का प्रयास किया है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का क्या हुआ। पवार ने बजट में नए स्मारकों की घोषणा करके समय व्यतित करने का प्रयास किया है।
भाजपा नेता रविराज देशमुख ने कहा कि यह एक सर्वसमावेशी बजट है। बेलोरा से हवाई सेवा शुरू होने से औद्योगिक विकास को काफी बढ़ावा मिलेगा। नांदगांव पेठ एमआईडीसी में क्रांति आएगी। कौंडण्यपुर और चिखलदरा को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।
महाराष्ट्र की अन्य खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
पूर्व शिवसेना जिला प्रमुख सुनील खराटे ने कहा कि महागठबंधन सरकार द्वारा पेश किये गये बजट में सिर्फ खोखले वादे किये गये हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह सरकार चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने में विफल रही है। सिर्फ बड़े शहरों के लिए बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर खुश होने वाली महायुति सरकार ने ग्रामीण इलाकों की उपेक्षा की है।