अमरावती न्यूज
Maharashtra Local Body Elections: अमरावती जिले धारणी के गली-मोहल्लों में निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चाएं हो रही हैं, तो वहीं संभावित दावेदारों ने अपने-अपने वार्डों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। आरक्षित प्रभागों में इच्छुक उम्मीदवारों ने वार्डवार फील्डिंग शुरू कर दी है और विभिन्न दलों से टिकट पाने के लिए दौड़भाग तेज कर दी है।
कई संभावित उम्मीदवार बड़े नेताओं के घरों के चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं। वहीं स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे उम्मीदवार भी अपनी टीम बनाकर रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। इस बार धारणी शहर की जनता विकास, पारदर्शिता और ईमानदारी को प्राथमिकता देते हुए साफ-सुथरी छवि वाले जनप्रतिनिधियों को चुनने का मन बना चुकी है।
राजनीतिक समीकरणों की बात करें तो मेलघाट क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार पटेल ने हाल ही में कांग्रेस में प्रवेश लेकर कांग्रेस खेमे में नई ऊर्जा भर दी है। उनका कहना है कि इस बार कांग्रेस नगर पंचायत में शानदार प्रदर्शन करेगी और नगराध्यक्ष की कुर्सी सहित 17 प्रभागों पर विजय पताका लहराएगी। पटेल के साथ जुड़ने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है, वहीं युवा वर्ग में भी नई उम्मीदें जगी हैं।
दूसरी ओर, भाजपा भी पीछे हटने के मूड में नहीं है। पार्टी के पास वर्तमान विधायक केवलराम काले और हाल ही में भाजपा मेलघाट जिला अध्यक्ष बने प्रभुदास भिलावेकर जैसे मजबूत नेता मौजूद हैं। दोनों नेता लगातार कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर रणनीति तैयार कर रहे हैं। भाजपा का लक्ष्य नगर पंचायत में अपना वर्चस्व बनाए रखना है।
यह भी पढ़ें – सीएम के देखकर लौटते ही मासूम की गई जान, बच्चों की मौतों पर CM मोहन यादव ने पल्ला झाड़ा
इधर, कुछ स्थानीय संगठन और निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं, जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो सकता है। जनता इस बार अपने प्रतिनिधि को सोच-समझकर चुनने के मूड में है। नगर के नागरिक विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए ऐसे जनप्रतिनिधि को देखना चाहते हैं जो शहर की समस्याओं पानी, सड़क, सफाई और रोजगार को प्राथमिकता दे।
चुनाव जैसे-जैसे करीब आएंगे, वैसे-वैसे धारणी का राजनीतिक तापमान और चढ़ेगा। अब देखना यह है कि जनता किसे विजयी बनाती है और नगर पंचायत में कांग्रेस या भाजपा में से किसका परचम लहराता है, यह आने वाला वक्त ही बताएगा।