आरोपी गिरफ्तार (सौजन्य-नवभारत)
Amravati Murder Case: अमरावती जिले के बडनेरा थाना क्षेत्र के तिलक नगर से बारीपुरा मार्ग पर क्लर्क अतुल ज्ञानदेव पूरी की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी। इस मामले में अपराध शाखा टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनमें तीन नाबालिग का समावेश है।
गिरफ्तार आरोपियों में साहिल उर्फ गोलू हरी मोहोड (19, आदिवासी कॉलोनी, मालटेकडी) व सक्षम विजय लांडे (19, सावंगा, नांदगांव खंडेश्वर, वर्तमान निवासी व्यैकंय्यापुरा) का समावेश है। वहीं तीन नाबालिग को पूछताछ के लिए कब्जे में लिया है। यह हत्या सुपारी लेकर करने की जानकारी आरोपियों ने दी है।
अमर कॉलोनी परिसर के पुंडलिकबाबा नगर निवासी अतुल ज्ञानदेव पुरी की शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे तिलक नगर रोड से बारीपुरा मार्ग होते हुए बडनेरा रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर जानलेवा हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। इस संबंध में बडनेरा थाने में मामला दर्ज किया था।
घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों में तीन संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल पर जाते हुए दिखाई दिए। इसी आधार पर अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में 3 विशेष टीमें गठित की गईं। पुलिस ने मुखबिरों और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगाया।
आरोपियों के नाम सामने आने पर उन्हें गिरफ्तार करने पुलिस का दल तलाश कर रहा था। इस समय गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को पता चला कि आरोपी हत्या के बाद वर्धा जिले के कारंजा घाड़गे के जंगल क्षेत्र में छिपे हुए हैं। तब पुलिस दल ने वहां छापेमारी कर सभी आरोपियों को घेराबंदी कर साहिल उर्फ गोलू मोहोड, सक्षम लांडे व एक नाबालिग को हिरासत में लिया। इनके साथ ही हत्या में मदद करने वाले अमरावती शहर के 2 और नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया। सभी आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए बडनेरा पुलिस के हवाले किया गया।
उक्त कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त श्याम घुगे, उपायुक्त रमेश धुमाल, तथा सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण, सहायक पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, महेश इंगोले, अनिकेत कासार, सुनील लासूरकर, दीपक सुंदरकर, गजानन ढेवले, फिरोज खान, सतीश देशमुख, आस्तिक देशमुख, मनोज ठोसर, जहीर शेख, सचिन बहाले व अन्य पुलिसकर्मियों ने की।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अतुल पूरी की हत्या 2 लाख की सुपारी लेकर करने की जानकारी आरोपियों ने पूछताछ में बताई। जिससे अब यह हत्या कौन से कारण से की गई और इसका मास्टरमाइंड कौन है, इस बारे में पुलिस खोजबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें – गणेशोत्सव बनेगा राजनीतिक अखाड़ा, उत्सव के रंग में रंगेगा मनपा चुनाव, वर्चस्व जमाने की मची होड़
तीन आरोपियों को वर्धा जिले के कारंजा घाडगे के जंगल से गिरफ्तार करने के बाद अमरावती लाया गया। जिसके बाद घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया। आरोपियों ने घटना के मुताबिक पुलिस को जानकारी दी जिससे बडनेरा में नागरिकों की भीड़ मौके पर दिखाई दी।
आरोपी साहिल उर्फ गोलू मोहोड और सक्षम लांडे को न्यायालय में पेश करने पर पांच दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई गई है। वहीं तीन नाबालिग आरोपियों को बाल न्यायालय में पेश करने पर उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है।