
चांदूर बाजार नगर परिषद (सोर्स: सोशल मीडिया)
Chandur Bazar Municipality Elections: महाराष्ट्र में नगर पालिका चुनावों का बिगुल बज चुका है। ऐसे में ‘क’ वर्ग की अमरावती जिले की चांदूर बाजार नगर पालिका में महिला नगराध्यक्ष बनने की सियासी चाल में हर राजनीतिक पार्टी अपने दल के लिए सक्षम महिला उम्मीदवार की तलाश में जुटी है।
वहीं दूसरी ओर हर पार्टी के पास दो से तीन तो कहीं चार उम्मीदवारों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें कुछ उम्मीदवारों को नगराध्यक्ष की कुर्सी संभालने का अनुभव है, तो कई उम्मीदवारों के परिवारजनों को नगर पालिका का अनुभव है। ऐसे में मतदाता किसे पसंद करेगा यह तो वक्त बताएगा।
चांदूर बाजार नगर पालिका के इतिहास में सबसे पहले 1949 में नानासाहेब नगर नाईक को नगराध्यक्ष बनने का बहुमान प्राप्त हुआ था। वहीं अब तक 27 नगराध्यक्षों का कार्यकाल देख चुकी नगर पालिका में नानासाहेब नगर नाईक, स्व. गोविंदराव टोम्पे, स्व. माणीकलालजी हरकुट, स्व. कमल किशोर उपाध्ये, कमल किशोर नागलिया, अशोककुमार हरकुट, स्व. बद्रीप्रसाद तिवारी, स्व. निरंजन नागलिया नगराध्यक्ष रहे है।
साथ ही डॉ. विजय डोसी, डॉ. अनील जोशी, अ. रहमान शे. इब्राहिम, आशा विलेकर, दर्शना केनकर, डॉ. सरोज हरणे, शुभांगी देशमुख, मनीषा नागलिया, स्व. रविंद्र पवार, स्व. नितीनदादा कोरडे ने भी नगर पालिका का कार्यकाल संभाला है।
चांदूर बाजार नगर पालिका के इतिहास में अब तक पांच महिलाएं नगराध्यक्ष बनीं, लेकिन महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए कोई ठोस उपाय योजना नगर पालिका की ओर से नहीं की गई। न ही महिलाओं के लिए स्वतंत्र मार्केट बना, न ही स्वतंत्र महिला प्रसाधन गृह, न ही महिला सुरक्षा को लेकर कोई ठोस उपाय योजना महिला राज में हुई। न ही महिला स्वास्थ्य तथा महिला जनजागृति के उद्देश्य से कोई अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें:- पुणे जमीन घोटाला: पार्थ पवार को पार्टनर शीतल तेजवानी के घर छापेमारी, अहम दस्तावेज बरामद
चांदूर बाजार नगर पालिका के चुनाव में 18,790 मतदाता अपने मतों का उपयोग कर नई महिला नगराध्यक्ष का चुनाव करेंगे। ऐसे में इस नगर पालिका में 9,265 पुरुष मतदाता हैं, वहीं 9,525 महिलाएं मतदाता हैं। वहीं दिव्यांगजन मतदाताओं का उल्लेख नहीं है, जबकि इस नगर पालिका में 245 दिव्यांगजन को सहायता देने की सूची है।
अब तक नगर पालिका के इतिहास में तीन डॉक्टर नगराध्यक्ष बने, जिनमें डॉ. अनील जोशी, डॉ. विजय डोसी तथा डॉ. सरोज हरणे को नगराध्यक्ष बनने का बहुमान प्राप्त हुआ है।






