
महिला मतदाता (सोर्स: सोशल मीडिया)
Gondia Nagar Parishad Elections: महाराष्ट्र में नगर परिषद व नगर पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है और इच्छुक उम्मीदवारों ने तैयारियों को और तेज कर दिया है। गोंदिया में नगराध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले मतदाताओं का डेटा इकट्ठा कर रहे, वहीं वार्ड के इच्छुक उम्मीदवार वार्ड के मतदाताओं का डेटा इकट्ठा कर रहे हैं।
खास बात यह है कि जिले के जिन चार शहरों में चुनाव हो रहे हैं, उन सभी में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। नगराध्यक्ष व पार्षद चुनने में महिलाओं का वोट अहम होगा। इसलिए चारों शहरों की महिलाएं ही नए नगराध्यक्ष व पार्षद तय करेंगी।
पिछले साढ़े तीन साल से चुनाव लड़ने वालों से लेकर आम आदमी तक की निगाहें नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों पर टिकी थीं। आखिरकार मंगलवार को राज्य चुनाव आयोग ने उनका इंतजार खत्म कर दिया। चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू हो गई और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई।
गोंदिया जिले में दो नगर परिषद, गोंदिया और तिरोड़ा, के साथ ही दो नगर पंचायतें, गोरेगांव और सालेकसा में चुनाव होंगे। इसी वजह से इन चारों शहरों में इस समय राजनीतिक माहौल गरमा रहा है और इच्छुक लोग बैठकों और जनसंपर्क में ज्यादा समय दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- 8 नवंबर का इतिहास: भारत में नोटबंदी से लेकर बांग्लादेशी PM की फांसी तक, जानें आज की ऐतिहासिक घटनाएं
अब, इच्छुक उम्मीदवारों को महिला मतदाताओं का दिल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। क्योंकि, नगराध्यक्ष और पार्षद, दोनों को चुनने में उनकी अहम भूमिका होगी। इसलिए दोनों के भाग्य का फैसला करने में महिलाएं ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभाएंगी।
नगराध्यक्ष और पार्षद चुनाव जीतने के लिए महिला मतदाताओं का समर्थन हासिल करना हर उम्मीदवार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। उल्लेखनीय है कि चारों शहरों का भावी राजनीतिक नेतृत्व इस बात पर निर्भर करेगा कि ‘महिलाएं’ किसे वोट देती हैं।






