नवनीत राणा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
अमरावती: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी की नेता नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी मिली है। गौर करने वाली बात ये है कि नवनीत राणा को भारत से नहीं बल्कि पाकिस्तान से मारने की धमकी मिली है। नवनीत राणा को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी भरे फोन कॉल मिल रहे है।
नवनीत राणा के अनुसार उन्हें फोन कॉल आ रहा है, जिसमें धमकी दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नवनीत राणा को फोन पर कहा गया कि, ” हमारे पास तुम्हारे बारे में पूरी जानकारी। हिंदू शेरनी तू कुछ दिनों की मेहमान है। हिंदू शेरनी, हनुमान चालीसा पढ़ने वाली थोड़े दिन की मेहमान, जल्दी उड़ने वाले हैं। तुझे खत्म कर देंगे, न सिंदूर बचेगा, न सिंदूर लगाने वाली बचेगी।”
मिली जानकारी के अनुसार नवनीत राणा को पाकिस्तान से अलग-अलग नंबर से लगातार कॉल आ रहे है। पाकिस्तान से मिल रही धमकी के बाद नवनीत राणा ने मुंबई की खार पुलिस को तुरंत इसकी जानकारी दी। आपको जानकारी कि दें, कि ये पहली बार नहीं है जब नवनीत राणा को धमकी भरे कॉल आए है। मुंबई की खार पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।
पहलगाम हमले के बाद नवनीत राणा ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था।
— Navnit Ravi Rana (@navneetravirana) April 22, 2025
ट्रंप को सरपंच किसने बनाया? भारत-पाक सीजफायर पर भड़का विपक्ष, संजय राउत बोले- बीजेपी नकली चाणक्य
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भाजपा नेता नवनीत राणा ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस पोस्ट में नवनीत राणा ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा था। इतना ही नहीं फिर ऑपरेशन सिंदूर के चलते नवनीत राणा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किए थे, जिसमें लिखा था, “घर में घुसकर मारा है, कब्र तुम्हारी खोदी है।”, “देश की गद्दी पर बाप बैठा तुम्हारा मोदी है”, “क्या बोलते छोटे पाकिस्तान, बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी।”