
अमरावती के किसानों को बड़ी राहत (फाइल फोटो)
Big Relief To The Farmers Of Amravati: अमरावती जिले में लगातार बारिश से हुए कृषि नुकसान के लिए 570 करोड़ रुपये और सरकार द्वारा राहत सीमा दो हेक्टेयर से बढ़ाकर तीन हेक्टेयर करने पर 547 करोड़ रुपये का निधि प्रदान करने का निर्णय लिया गया।
सरकार से यह निधि लाने हेतु विधायकों ने विशेष प्रयास करने का दावा अचलपुर के विधायक प्रवीण तायडे, धामणगांव के विधायक प्रताप अडसड, तिवसा के विधायक राजेश वानखेड़े तथा मोर्शी के विधायक उमेश यावलकर ने किया। संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने इस निधि उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और जिलाधिकारी आशीष येरेकर के सहयोग से राज्य में केवल अमरावती जिले को ही यह निधि प्राप्त हुई है।
जिले के किसानों के लिए दो अलग-अलग सरकारी फैसलों की घोषणा की गई है। यह निधि जून से सितंबर 2025 तक भारी बारिश, बाढ़ और लगातार बारिश से हुए कृषि फसलों के नुकसान के लिए वितरित की जा रही है। जिले में 4 लाख 90 हजार 911 किसान प्रभावित हुए और 4 लाख 81 हजार 503 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई। इसके लिए 490 करोड़ रुपये की निधि वितरण किया गया है। साथ ही, इसमें दो हेक्टेयर से सीमा बढ़ाकर तीन हेक्टेयर करने से 55 हजार 212 किसानों को 66 हजार 373 हेक्टेयर के लिए 79 करोड़ रुपये की निधि प्राप्त होगी।
खरीफ सीजन के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित किसानों को आगामी रबी सीजन के लिए बीज और अन्य संबंधित मामलों के लिए विशेष सहायता दी जाएगी। इसमें सितंबर 2025 तक की अवधि के दौरान 4 लाख 90 हजार 911 किसानों की 5 लाख 47 हजार 876 हेक्टेयर प्रभावित हुई है। इसके लिए जिले को 547 करोड़ रुपये की सहायता मिलेगी।
ये भी पढ़ें: PMRDA बनाएगा 248 किमी सड़कें, 900 करोड़ की परियोजना से ट्रैफिक को मिलेगी राहत
आगामी रबी सीजन में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को 10 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए निर्णय लिया गया था। यह सहायता 3 हेक्टेयर की सीमा तक प्रदान की जाएगी। जिला प्रशासन ने तुरंत किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया। तदनुसार, घोषित दो सरकारी निर्णयों में, राज्य से नुकसान के लिए सहायता और रबी सीजन के लिए विशेष सहायता के रूप में सहायता प्राप्त करने वाला एकमात्र जिला अमरावती है।






