
पीएमआरडीए (सौ. सोशल मीडिया )
Road Construction In Pune: पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) के कार्यक्षेत्र में अब 248 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर लगभग 900 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
इन सड़कों के निर्माण के लिए निकाली गई निविदाओं की छानबीन पूरी हो चुकी है। पीएमआरडीए के अनुसार, इन नई और विस्तारित सड़कों के निर्माण से पुणे शहर के उपनगरों में बढ़ती ट्रैफिक जाम की समस्या में राहत मिलेगी। पीएमआरडीए ने हाल ही में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए कई उपाय योजनाएं शुरू की हैं।
इसके तहत हिंजेवड़ी और चाकण क्षेत्रों में सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो चुका है। प्रमुख मार्गों को विस्तारित करने और उनके लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया भी तेज गति से आगे बढ़ाई जा रही है। पीएमआरडीए के महानगर आयुक्त डॉ। योगेश म्हसे ने बताया कि वर्तुलाकार (रिंग) रोड और राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े हिस्सों के लिए आवश्यक जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इसके लिए जिलाधिकारी को संबंधित प्रस्ताव भेजने के निर्देश प्रशासन को दिए गए हैं।
नवले पुल क्षेत्र में ट्रैफिक सुचारू करने के लिए कई उपाय योजनाएं की जा रही हैं। पीएमआरडीए के अनुसार, प्रस्तावित 248 किलोमीटर सड़कों में से कई सड़कें क्षेत्रीय आराखड़े (क्षेत्रीय योजना) का हिस्सा हैं। इसके अलावा, पीएमआरडीए द्वारा पहले से अधिग्रहित जमीनों पर भी कुछ नई सड़कें बनाई जाएंगी। कुछ मौजूदा सड़कों का चौड़ीकरण कर उन्हें अधिक सक्षम बनाया जाएगा।
पीएमआरडीए क्षेत्र में 248 किलोमीटर की सड़कें बनाई जाएंगी, जिस पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है। इनमें से कुछ सड़कें क्षेत्रीय आराखडे में है, जबकि कुछ जमीने पीएमआरडीए के अधिकार में है। साथ ही, कुछ मौजूदा मार्गों का चौडीकरण भी किया जाएगा। इन सभी सड़कों के लिए निविदाएं निकाली जा चुकी हैं और उनकी छानबीन पूर्ण हो चुकी है।
डॉ। योगेश म्हसे, आयुक्त, पीएमआरडीए
ये भी पढ़ें :- Pune: मनोज जरांगे पाटिल कोर्ट में पेश, धोखाधड़ी मामले में दी दोषमुक्ति की अर्जी
नाशिक फाटा से राजगुरुनगर (एनएच-60) तक बनने वाले उन्नत मार्ग (फ्लाईओवर) के एप्रोच रैप के लिए कई गाँवों में गिनती और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। इनमें नाणेकरवाड़ी, मेदनकरवाड़ी, वाकी खुर्द, वाकी बुद्रुक, चिबळी, कुरुळी और चाकण शामिल है। इसी प्रकार, चाकण शहर की भीषण ट्रैफिक समस्या हल करने के लिए मेदनकरवाडी, कडाचीवाड़ी, नाणेकरवाड़ी और खराबवाड़ी गाँवों में जमीन अधिग्रहण कर वैकल्पिक बाईपास सड़कें प्रस्तावित की गई है। मुलशी तहसील में बालेवाड़ी से शेडगे वस्ती, सूर्या हॉस्पिटल से ठाकर वस्ती और नांदे-माण मार्गों के लिए भी भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव तैयार किए गए हैं।






