रवि राणा के समर्थक नीलेश भेंडे पर जानलेवा हमला (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Amravati News: विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमानी पार्टी के कार्यकर्ता विंग के पदाधिकारी नीलेश भेंडे पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला किया। यह हमला शुक्रवार शाम करीब 5 बजे शंकर नगर से केडियानगर रोड स्थित एक व्यावसायिक परिसर में स्थित उनके कार्यालय में हुआ। नीलेश भेंडे कामगार अघाड़ी के पदाधिकारी हैं और कथित तौर पर प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं।
शुक्रवार शाम जब नीलेश भेंडे अपने कार्यालय में बैठे थे, तभी 7-8 युवक उनके कार्यालय में घुस आए। कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। अचानक हुए हमले के बाद, नीलेश भेंडे और कुछ अन्य लोगों ने हमले को रोकने की कोशिश की। लेकिन हमलावरों ने नीलेश भेंडे पर घातक हथियारों से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई।
नीलेश भेंडे पर हमले के बाद, हमलावर तितर-बितर हो गए। इलाके के नागरिकों ने गंभीर रूप से घायल नीलेश भेंडे को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही राजापेठ पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर कार्यालय के उपकरणों में तोड़फोड़ देखी गई। पुलिस ने इस मामले में हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। इस घटना से इलाके में काफी हड़कंप मच गया है।
नीलेश भेंडे पर हमले की सूचना मिलते ही पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत रवि राणा तुरंत सबनीस प्लॉट स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जानकारी ली। इस दौरान युवा स्वाभिमानी पार्टी के कार्यकर्ता और नीलेश भेंडे के दोस्त बड़ी संख्या में अस्पताल में मौजूद थे।
जिसके बाद राजापेठ पुलिस का दल फौरन ही हरकत में आ गया और कल देर रात ही राजापेठ पुलिस के दल ने अकोला जाकर अनिकेत देशमुख, करण इटोरिया, नितांशू इटोरिया, प्रथम अग्रवाल व साहील मुस्तफा नामक 5 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पता चला है कि, नीलेश भेंडे पर जानलेवा हमला करने के मामले में धरा गया अनिकेत देशमुख भी युवा स्वाभिमान पार्टी का ही पदाधिकारी है और वह नीलेश भेंडे के साथ काफी पहले से परिचित भी था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीलेश भेंडे और आरोपियों के बीच ऑनलाइन गेम आईडी को लेकर शंकर नगर रोड पर स्थित एक दुकान के भीतर झगडा हुआ था।
ये भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच शुरू
तो वहीं अमरावती पुलिस बल में एक चौंकाने वाली घटना घटी है। एक घर में घुसकर एक महिला पुलिस अधिकारी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से अमरावती शहर में हड़कंप मच गया है। मृतक महिला पुलिस अधिकारी का नाम आशा घुले है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत गुरुकृपा कॉलोनी में एक चौंकाने वाली घटना घटी है जिसमें 38 वर्षीय महिला पुलिस अधिकारी आशा घुले की गला घोंटकर हत्या कर दी गई।
आशा घुले फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन में कार्यरत थीं। उनके पति एसआरपीएफ के कर्मचारी हैं। इस हत्या की जांच जारी है और डीसीपी गणेश शिंदे सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हत्या का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों पर नज़र रख रही है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि दोनों घटनाओं से अमरावती में हड़कंप मच गया है।