ननद-भाभी ने चोर को पकड़कर पीटा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nashik Viral Video: भगवान के दर्शन करने गई एक बुजुर्ग महिला का पता पूछने के बहाने गले से मंगलसूत्र छीनने वाले चोर को दो बहादुर महिलाओं ने सबक सिखाया। नासिक रोड इलाके में हुई इस घटना में, बुजुर्ग देवर-भाभी ने शोर मचाते हुए चोर का पीछा किया और उसे बाइक समेत गिरा दिया। इस दौरान घबराया चोर अपनी बाइक और बैग छोड़कर भाग गया। गौरतलब है कि पुलिस की पूछताछ में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है कि यह चोर 75 से ज़्यादा अपराधों में आरोपी है।
नासिक रोड स्थित जयभवानी रोड पर चव्हाण माला इलाके में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपत्ति सोमवार (28) सुबह देवदर्शन के लिए घर से निकले थे। उसी दौरान एक बाइक सवार ने उनका पता पूछने के बहाने अपनी कार उनके पास रोकी। कुछ ही मिनटों में उसने शिकायतकर्ता महिला के गले से लगभग डेढ़ लाख रुपये कीमत का ढाई तोला मंगलसूत्र छीन लिया और बाइक पर भागने की कोशिश की।
हालांकि, इन महिलाओं ने समय रहते सतर्कता दिखाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया और चोर की ओर दौड़ पड़ीं। उन्होंने चोर पर सीधा हमला किया और उसे बाइक समेत नीचे गिरा दिया। इस अप्रत्याशित हमले से चोर डर गया और अपनी बाइक व बैग वहीं छोड़कर भाग गया। यह पूरी रोमांचक घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
आजीबाई ❌
Wonder Woman ✅#Nashik #thief #elderlylady #नाशिक #आजीबाई #मंगळसूत्र #चोर #धुलाई #WonderWoman pic.twitter.com/AcDHB5vWaG — HHH (@PoliticalYZ) August 2, 2025
घटना की सूचना मिलने पर उपनगरीय पुलिस मौके पर पहुंची। जब उन्होंने चोर द्वारा छोड़े गए बैग की जांच की, तो उसमें चोरी के दो और मंगलसूत्र मिले। इसके अलावा, बैग में मिले कुछ दस्तावेज़ों से पुलिस ने चोर की पहचान की। जांच के दौरान जो जानकारी सामने आई, वह बेहद चौंकाने वाली थी। आरोपी मूल रूप से अमरावती का रहने वाला है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 75 से ज़्यादा मामले दर्ज हैं। वह एक कुख्यात और खतरनाक अपराधी है।
ये भी पढ़े: राजस्व नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन करें, मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के निर्देश
सीसीटीवी फुटेज और बैग में मिले सबूतों के आधार पर उपनगरीय पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। उसे गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। इन बहादुर ननद-भाभी की बहादुरी की बदौलत एक बड़े अपराधी का पर्दाफाश हुआ है और हर तरफ उनकी हिम्मत की सराहना हो रही है।