
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Illegal Petrol Storage In Amravati: अमरावती जिले के धामणगांव रेलवे के समीप समृद्धि महामार्ग पर ज्वलनशील पेट्रोल की अवैध भंडारण और परिवहन के मामले में तलेगांव दशासर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना स्थल से लगभग 800 लीटर पेट्रोल और एक ट्रक सहित कुल 5 लाख 84 हजार रुपए का माल जब्त किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी अकोला जिले के निवासी हैं।
अमरावती जिले के तलेगांव दशासर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि किरजवला शिवार क्षेत्र में समृद्धि महामार्ग पर बड़ी मात्रा में पेट्रोल लावारिस रूप से रखा गया है। सूचना मिलते ही थानेदार किरण औटे पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। वहां 35 लीटर क्षमता वाले कैनों में लगभग 800 लीटर पेट्रोल पाया गया। पंचनामा कर पेट्रोल कैन जब्त किए गए।
पुलिस ने घटना स्थल पर मिले वाहन (एमएच 30 बीडब्ल्यू 4950) की नंबर प्लेट के आधार पर ट्रक भी जब्त किया। साथ ही वाहन मालिक ओम लासुरकार (23), निवासी सस्ती, तहसील पातुर, जिला अकोला और उसके मित्र अभिजीत राऊत (28), निवासी जठारपेठ, अकोला को बेलोरा हवाई अड्डे से हिरासत में लिया।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पेट्रोल वर्धा जिले के पुलगांव के एक अज्ञात ट्रक चालक से कम दाम पर खरीदा था और पातुर में अधिक दाम पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। रास्ते में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उन्होंने पेट्रोल कैन घटना स्थल पर छोड़ दिए।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में महापौर और पार्षदों का कार्यकाल ढाई या 5 साल का ? जानिए क्या है मेयर चयन का फॉर्मूला
पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि पेट्रोल का अवैध भंडारण और परिवहन किया जा रहा था। जब्त माल में ट्रक की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपये और पेट्रोल की कीमत 84 हजार रुपए शामिल है। इस तरह कुल मिलाकर 5 लाख 84 हजार रुपए का माल पुलिस ने कब्जे में लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक किरण वानखडे के मार्गदर्शन में थानेदार किरण औटे और उनकी टीम ने की।






