
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Civic Sense In Train : सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने एक बार फिर ट्रेन यात्रियों की आदतों और सिविक सेंस पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो में एक शख्स ट्रेन के AC कोच में बैठकर डिस्पोजेबल गिलास में चाय पीता नजर आता है। चाय खत्म होते ही वह गिलास को खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश करता है।
लेकिन AC कोच की खिड़की में शीशा लगा होने की वजह से गिलास बाहर जाने की बजाय वापस लौटकर उसके पैरों के पास गिर जाता है। इसके बाद शख्स घबराकर इधर-उधर देखने लगता है कि कहीं कोई उसे देख तो नहीं रहा। यही पल वीडियो को और ज्यादा चर्चा में ले आया है।
First time AC train journey 😂😂😭 pic.twitter.com/w1CwYmRR9X — 𝗞 𝗔 𝗡 𝗜ᶜᵛᶠ😎 (@Kanicvf07) January 22, 2026
वीडियो में आगे दिखता है कि जैसे ही उसकी नजर अपर बर्थ पर जाती है, वहां मौजूद एक पैसेंजर उसका वीडियो रिकॉर्ड कर रहा होता है। यहीं पर फुटेज खत्म हो जाती है और इसी वजह से कई यूजर्स को यह वीडियो स्क्रिप्टेड लग रहा है। लोगों का सवाल है कि रिकॉर्ड करने वाले को पहले से कैसे पता था कि ऐसा कुछ होने वाला है।
हालांकि, वीडियो सच हो या स्क्रिप्टेड, लेकिन इसके जरिए जो मैसेज दिया गया है, वह काफी अहम है। अगर यही हरकत जनरल या स्लीपर कोच में होती, तो गिलास सीधे रेलवे ट्रैक पर गिर जाता और गंदगी फैलती। जबकि ट्रेन के अंदर ही टॉयलेट और गेट के पास कूड़ेदान मौजूद होते हैं, जहां आसानी से कचरा फेंका जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : अमेरिका में मामूली घुटने की चोट, एनआरआई को थमाया गया 5 लाख रुपये का बिल! वीडियो देख हैरान हुए लोग
यह वीडियो X पर @Kanicvf07 नाम की यूजर ने शेयर किया है, जहां इसे अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इंस्टाग्राम पर इसे सबसे पहले सोमा सरकार नाम की यूजर ने पोस्ट किया था। कैप्शन में लिखा गया था- “पहली बार AC ट्रेन की यात्रा।” वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
किसी ने लिखा कि गंदी आदतें अब तक नहीं बदलीं, तो किसी ने कहा कि आखिर कोई कैमरे पर पकड़ा गया। कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों को यह याद दिलाता है कि सफाई सिर्फ सरकार या रेलवे की जिम्मेदारी नहीं है। चाय का गिलास हो या खाने का पैकेट, उसे खिड़की से बाहर फेंकने की बजाय डस्टबिन में डालना ही सच्चा सिविक सेंस है।






