अमरावती मनपा (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Municipal Employees’ Work Stoppage Agitation: मनपा के आस्थापना (प्रशासनिक विभाग) में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारी, सफाई कामगार व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की विविध अतिज्वलंत व प्रलंबित मागों की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं होने से बुधवार से बेमुद्दत काम बंद आंदोलन की शुरूआत हुई है।
सुबह 11 बजे से महानगर पालिका कर्मचारी/कामगार संघ से जुड़े वर्तमान व सेवानिवृत लगभग 1,800 कर्मचारियों ने इस काम बंद आंदोलन में सहभाग लिया है। वही मनपा से जुड़े अतिआवश्यक विभाग जैसे स्वास्थ व अग्निशमन दल विभाग के कर्मचारियों ने काम पर रहते हुए आंदोलन का समर्थन किया।
बुधवार को शुरू हुई हड़ताल में कर्मचारी संगठन की ओर से दिए गए निवेदन में कहा गया कि पिछले कुछ महिने से लिखित पत्रव्यवहार व मुलाकात के बाद भी संगठन की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। प्रशासन की ओर से किसी तरह की ठोस कार्रवाई न करने के कारण असंतोष का वातावरण कर्मचारियों में फैल रहा है।
यह भी पढ़ें – आधार और क्रेडिट कार्ड की फोटो से निकाले 1.37 करोड़, अमरावती में ऑनलाइन धोखाधड़ी का बड़ा मामला
ज्ञापन में सातवां वेतन आयोग का रुका हुआ बाकि दुसरे हफ्ते में देने, मंहगाई भत्ता, घर किराया जैसी आदि मांगो को सामने रखा। मांगे पूरी न होने की स्थिति में आंदोलन तीव्र करने की चेतावनी भी ज्ञापन में संगठन की ओर से मनपा आयुक्त को दी।
मनपा प्रशासन को हर बार कर्मचारियों के हित में कई मांगों को पूरा करने के लिए प्रत्यतक्ष व ज्ञापन के माध्यम से अपील की गई। मगर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अब जब तक मांगे पूरी न होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।