वाशिम जिलाधिकारी व विधायक नुकसान क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए (सौजन्य-नवभारत)
Washim News: वाशिम जिले में हुई भारी बारिश से तबाह हुए किसानों को ढांढस बधाने के लिए वाशिम मंगरुलपीर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्याम खोड़े मंगलवार को प्रशासन के साथ वाशिम तालुका में किसानों के खेत बांधो पर पहुंचे। विधायक श्याम खोड़े के साथ ज़िलाधिकारी भुवनेश्वरी एस., उप-विभागीय अधिकारी, तहसीलदार नीलेश पलसकर, मंडल अधिकारी पांडुरंग मापारी, तलाठी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
किसानों की समस्या समझने के लिए विधायक प्रशासन के साथ वाशिम तालुका के ढिल्ली, जयपुर, टनका, सोनगव्हाण, उकली पेन, सुकली, वारला, सोडा सापली, वाई, कलंबा महाली इन गावों में भारी बारिश से हुए नुकसान का मुआयना करने किसानों के बांध पर पहुंचे।
बारिश से हुए नुकसान को देखने के बाद विधायक खोड़े ने साथ गए प्रशासन को हर नुकसान पर ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर किसानो के संकट समय वे ओर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्री और शासन किसानों के साथ रहने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें – मंडल यात्रा में जमकर गरजे जितेंद्र आव्हाड, बोले- OBC आरक्षण विरोधी है भाजपा सरकार
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री से हुए नुकसान के लिए अधिकतम मुआवजा दिलाने पर जोर देंगे। निरीक्षण के दौरान विधायक ने कहा कि नुकसान में बड़ी मात्रा में कृषि फसलें, मवेशी और घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस निरीक्षण के दौरान विधायक ने किसानों को कहा कि, वे इस अभूतपूर्व संकट के सामने थकें नहीं और हिम्मत के साथ खड़े रहें, हम उनके साथ हैं। इस समय उनके साथ प्रल्हाद गोरे, नत्थू कापसे, दत्ताजी सुरजुसे, बबलू अदानी, गिरधर मुसले आदि मौजूद थे।