EVM VVPAT Operation:अमरावती महानगरपालिका (सोर्सः सोशल मीडिया)
Amravati Election Training: आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए अमरावती महानगरपालिका की ओर से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण गुरुवार को सांस्कृतिक भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन निर्वाचन अधिकारी तथा महानगरपालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के मार्गदर्शन में किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शक सूचनाओं के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के विभिन्न चरणों की विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें आदर्श आचार संहिता, मतदान केंद्रों की पूर्व तैयारी, मतदान दिवस की कार्यवाही, ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का संचालन एवं सुरक्षा, मतगणना प्रक्रिया तथा चुनाव अवधि के दौरान प्रशासनिक दायित्वों पर विशेष जोर दिया गया।
इस प्रशिक्षण में विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को चुनाव के दौरान उत्पन्न होने वाली संभावित चुनौतियों, कानूनी पहलुओं तथा आपातकालीन परिस्थितियों में लिए जाने वाले निर्णयों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रस्तुतीकरण, उदाहरणों और व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रशिक्षण उपजिलाधिकारी (राजस्व) विवेक जाधव एवं तहसीलदार विजय लोखंडे ने मार्गदर्शन किया।
ये भी पढ़े: मंत्री चुनाव में मस्त, छात्र बिना यूनिफॉर्म के त्रस्त, बीत चुका आश्रमशालाओं का आधा शैक्षणिक सत्र
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शंकाओं के समाधान के लिए प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के तज्ज्ञ मार्गदर्शकों ने विस्तार से उत्तर दिए। मनपा प्रशासन का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों का समुचित प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। इस प्रशिक्षण से चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन अधिक सजगता एवं दक्षता के साथ कर सकेंगे।