
बैठक में मौजूद मनपा आयुक्त व अन्य अधिकारी (फोटो नवभारत)
Amravati Municipal Corporation Review Meeting: अमरावती शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव को कम करने, नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने और महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधाओं को गति देने के लिए मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। बैठक में शहर के 6 प्रमुख प्रोजेक्ट्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई और संबंधित विभागों को तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण काम पूरा करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में राजापेठ अंडरपास की समस्याओं पर विशेष चर्चा हुई। बढ़ते ट्रैफिक से नागरिकों को हो रही परेशानी, लंबित कामों में तेजी, अतिरिक्त ड्रेनेज, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा उपायों को तुरंत सुधारने के निर्देश आयुक्त ने दिए। साथ ही राजकमल चौक के उड़ान पुल प्रोजेक्ट का डिजाइन, तकनीकी कार्य और इसके तेजी से अमल पर भी जोर दिया गया।
अमरावती शहर के मध्य भाग में यातायात दबाव कम करने के लिए यह प्रोजेक्ट अत्यंत महत्वपूर्ण रहने की बात आयुक्त ने कही। इसी तरह गोपाल नगर अंडरपास पर भी विस्तृत चर्चा हुई। गोपाल नगर क्षेत्र में पादचारी पुल प्रोजेक्ट को तेजी देने के निर्देश भी दिए गए। आयुक्त ने स्कूली बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह काम अत्यंत आवश्यक रहने की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:- पुणे जमीन घाेटाला मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पार्थ पवार की पार्टनर शीतल तेजवानी गिरफ्तार
अमरावती मनपा आयुक्त ने सभी विभागों को प्रोजेक्ट टाइमलाइन तय करने, विभागीय समन्वय मजबूत करने और काम की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों को कम से कम असुविधा हो, इसके लिए नियोजन के साथ प्रत्येक प्रोजेक्ट की नियमित समीक्षा की जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त नरेंद्र वानखड़े, ट्रैफिक डीसीपी प्रीति डेहनकर, शहर अभियंता रविंद्र पवार सहित विभिन्न विभागों के अभियंता, रेलवे और महामंडल अधिकारी उपस्थित थे।






