
उम्मीदवारी को लेकर भगदड़ (डिजाइन फोटो)
Amravati Municipal Corporation: अमरावती मनपा के चुनाव के बाद पहली विशेष सर्वसाधारण सभा शुक्रवार 6 फरवरी को दोपहर 1 बजे मनपा मुख्यालय स्थित डॉ। बाबासाहेब आंबेडकर सभागृह में आयोजित की जाएगी। इस सभा में महापौर एवं उपमहापौर पद का चुनाव होने जा रहा है, जिससे शहर के राजनीतिक गलियारों में उत्सुकता बढ़ गई है। ‘सामान्य वर्ग’ के लिए आरक्षित महापौर विभागीय आयुक्त के आदेशानुसार यह कार्यक्रम घोषित किया गया है।
पहले यह सभा 30 जनवरी को प्रस्तावित थी, लेकिन संशोधित आदेश के अनुसार अब इसे 6 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। मनपा महापौर पद आरक्षण नियम, 2006 एवं नगर विकास विभाग की अधिसूचना के अनुसार मनपा का महापौर पद ‘सामान्य वर्ग’ के लिए आरक्षित किया गया है। महापौर और उपमहापौर दोनों पदों का कार्यकाल ढाई वर्ष का रहेगा। महापौर व उपमहापौर पद का चुनाव हाथ उठाकरमतदान के माध्यम से किया जाएगा।
चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में विभागीय आयुक्त के प्रतिनिधि तथा जिलाधिकारी आशीष येरेकर कार्यभार संभालेंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र सोमवार 2 फरवरी को सुबह 11।30 बजे से शाम 6।15 बजे तक नगर सचिव कार्यालय में जमा करने होंगे। सभा प्रारंभ होते ही पीठासीन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। उम्मीदवारों को प्रस्तावक व अनुमोदक की सहमति से नाम वापस लेने की अनुमति होगी। उम्मीदवारों के नाम पढ़े जाने के बाद 15 मिनट के भीतर लिखित सूचना देकर नामांकन वापस लिया जा सकेगा।
ये भी पढ़े:- अकोला में कामगार भवन के लिए 16.61 करोड़ की मंजूरी, तकनीक से योजनाएं लोकाभिमुख बनाने पर जोर
उपमहापौर पद के चुनाव के लिए मंगलवार को दो नए नामांकन पत्र लिए गए। शिंदे गुट की शिवसेना की मंजुषा प्रशांत जाधव (वार्ड क्र। 19-बी) तथा बहुजन समाज पार्टी के सचिन किसनराव वैद्य (वार्ड क्र। 11-डी) ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही उपमहापौर पद के लिए अब तक कुल 7 नामांकन दाखिल हो चुके हैं। इनमें युवा स्वाभिमान पार्टी के 3 उम्मीदवार तथा भाजपा की महापौर पद की उम्मीदवार लता रावसाहेब देशमुख का भी समावेश है।






