
‘हैप्पी स्ट्रीट’ का उत्साहपूर्ण शुभारंभ (सौजन्य: सोशल मीडिया)
Amravati Happy Street: अमरावती महानगरपालिका द्वारा रविवार को शहर में पहली बार प्रायोगिक रूप से शुरू किए गए ‘हैप्पी स्ट्रीट’ उपक्रम का उत्साहपूर्ण शुभारंभ हुआ। मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक की पहल पर शुरू किए गए इस उपक्रम का पहला चरण रविवार सुबह 6 बजे वेलकम पॉइंट से आरंभ हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को वाहनमुक्त, प्रदूषणमुक्त और मनोरंजन से भरपूर वातावरण में सुबह की ताजगी का आनंद दिलाना है।
उपक्रम के तहत सुबह के समय सड़कें केवल पैदल चलने वालों, धावकों और साइकिल चालकों के लिए खोली गईं। नागरिकों के लिए योग, ज़ुम्बा, स्केटिंग, रनिंग, रस्सीकूद, पारंपरिक खेल, कला-संस्कृति से जुड़े उपक्रम, संगीत और फिटनेस गतिविधियों का आकर्षक आयोजन किया गया। परिवारों के साथ आए नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लेकर क्षेत्र को सचमुच ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का रंग दे दिया।
स्वास्थ्यदायी जीवनशैली, सकारात्मक वातावरण और बेहतर यातायात संस्कृति को प्रोत्साहित करने में यह उपक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, ऐसी अपेक्षा व्यक्त की जा रही है। नागरिकों की भारी उपस्थिति और उत्स्फूर्त प्रतिसाद ने महानगरपालिका की इस अभिनव पहल को व्यापक सराहना दिलाई।
ये भी पढ़े: बाल विवाह पर करारा प्रहार: अकोला जिले में लगातार 34 प्रयास नाकाम! नागरिकों से की अपील

कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, उपायुक्त योगेश पिठे, उपायुक्त नरेंद्र वानखड़े, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, भूषण पुसतकर, शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, बाजार परवाना विभाग के सहायक आयुक्त मंगेश कडू, उप अभियंता सुहास चव्हाण, उद्यान अधीक्षक अजय विंचुरकर, पूर्व पार्षद सुरेखा लुंगारे, जयंत कौलगीकर, संजय तिरथकर, एड. प्रशांत देशपांडे, डॉ. श्याम राठी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी पंकज सपकाल, कविता शेंडे, ज़ुम्बा ग्रुप के प्रशिक्षक, राज डांस फिटनेस स्टूडियो के ट्रेनर झिन विजयालक्ष्मी और झिन मोनी, ज़ीरो स्नूज़ क्लब, मनपा के अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।






