
(सोर्स: सोशल मीडिया)
Amravati Hindi News: अमरावती मध्यवर्ती कारागृह में कैदियों की तलाशी लेते समय एक कैदी ने पुलिसकर्मी से तलाशी न लेने की बात कहते हुए गालीगलौज की और स्टूल मारने का प्रयास किया। लेकिन पुलिसकर्मी ने यह स्टूल हाथ से रोका।
पुलिसकर्मी शेख रऊफ शेख याकूब (मध्यवर्ती कारागृह, अमरावती) की शिकायत पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने कैदी अजय सकरू राठोड़ (मांजरखेडा, चांदूर रेलवे, अमरावती) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
हत्या मामले में काट रहा आजीवन कारावास : सूत्रों के अनुसार आरोपी अजय सकरू राठोड़ हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा अमरावती मध्यवर्ती कारागार में काट रहा है। जेल में कार्यरत शेख रऊफ शेख याकूब की कैदियों की तलाशी लेने की ड्यूटी लगी थी।
इसके अनुसार अमलदार कैदियों को सी गेट पर ले जाकर तलाशी ले रहे थे। अन्य ओपन कारागृह के कैदियों की तरह शिक्षाबंदी के आरोपी अजय सकरू राठोड़ को तलाशी लेने के लिए बुलाया गया।
आरोपी ने तलाशी देने से इंकार किया, दो माह के बाद छूटने वाला हूं, तब तुम्हें बाहर देख लेता हूं, मेरे पीछे मत पड़ो। इसके बाद उसने अपने पास रखा लकड़ी का स्टूल उठाकर शेख रऊफ को मारने का प्रयास किया, लेकिन शेख रऊफ ने यह स्टूल हाथ से रोका।
यह भी पढ़ें:- ई-केवाईसी बना सबसे बड़ा अवरोध, पीएम किसान योजना से अमरावती के 3,224 किसान बाहर
हमले से उसके हाथ को चोट पहुंची। घटना के बाद मामले की शिकायत शुरू कर दी है। फेजरपुरा थाने में दी गई। पुलिस ने अजय राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी हैं।






