
2 आरोपी अरेस्ट (सौजन्य-नवभारत)
Narcotics Network Burst: अमरावती शहर में एमडी तस्करी और बिक्री बढ़ रही है। हाल ही में अपराध शाखा ने नागपुर से मेन सप्लायर सहित एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं रविवार को वडाली ब्रिज पर 2 युवकों के पास से 69 ग्राम एमडी जब्त की है। पुलिस ने एमडी, वाहन व मोबाइल सहित कुल 7 लाख 41 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
यह एमडी कहां से लाई और किसे देने या बेचने जा रहे थे, इसकी पूछताछ पुलिस कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद सोफियान मोहम्मद मनान (26) व शोएब खान जमीर खान (24, दोनों अंसार नगर, अमरावती निवासी) है।
स्थानीय अपराध शाखा को गोपनीय जानकारी कि 2 युवक मोपेड वाहन से एमडी की तस्करी कर रहे है। पुलिस ने वडाली ब्रिज पर जाल बिछाया। जैसे ही संदिग्ध दो युवक ब्रीज पर आए। उन्हें रोका गया। गाडी की तलाशी लेने पर डिक्की से 69 ग्राम एमडी पाई गई। पुलिस ने एमडी, वाहन, वजन मशीन, दो मोबाइल सहित कुल 7 लाख 41 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
प्रारंभिक जांच में दोनों आरोपी एमडी ड्रग्स की सप्लाई चेन से जुड़े हुए थे और लंबे समय से नशा बेचने का काम कर रहे थे, यह सामने आया है। दोनों आरोपियों को फ्रेजरपुरा पुलिस के हवाले करते हुए मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इन दोनों के साथ और कौन लोग इस ड्रग्स नेटवर्क में शामिल हैं।
आरोपी मोहम्मद सोफियान और शोएब खान से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह एमडी उन्होंने सैय्यद अल्तमश सैय्यद गफ्फार, गोलु कबीर (दोनों अन्सार नगर, अमरावती), आवेज कुरेशी आरीफ कुरेशी (गवलीपुरा अमरावती), साकीब कुरेशी उर्फ हग्या (अन्सार नगर), आकीब कुरेरी, शेख नईम उर्फ राजा शेख रहीम उर्फ होंगा, शेख नाजिम शेख रहीम उर्फ होंगा, शेख सोनू शेख रहीम उर्फ होंगा से लिया था।
यह एमडी उनके बताए गए ग्राहकों के पास दोनों पहुंचाने जा रहे थे। हर खेप के उन्हें रुपए मिलते थे। मामले की आगे की जांच अमरावती आयुक्तालय का एंटी नारकोटिक सेल कर रहा है।
अमरावती में पिछले कुछ महीनों से एमडी ड्रग्स का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। खासकर युवा वर्ग इस खतरनाक नशे की चपेट में आ रहा है। जानकारी के अनुसार शहर के कुछ इलाकों में रात के समय एमडी की अवैध बिक्री बढ़ गई है। हाल ही में पकड़े गए मामलों से साफ है कि एमडी नशाखोरी नेटवर्क शहर में सक्रिय है।
– गाडगेनगर पांढरी हनुमान मंदिर परिसर में बिक्री
– नागपुर में टेका नाका तक सप्लाई नेटवर्क
– राजीव गांधी नगर में मुख्य सप्लायर छिपा हुआ मिला
गाडगेनगर थाना क्षेत्र के पांढरी हनुमान मंदिर के समीप एमडी बिक्री करने के इरादे से ठहरे आरोपी अब्दुल राजिक अब्दुल ताहीर (32, अलहिलाल कॉलोनी, अमरावती) को क्राइम ब्रांच ने 15 अक्टूबर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। उसके पास से 56 ग्राम एमडी कीमत 5 लाख 80 हजार रुपए जब्त की थी।
यह भी पढ़ें – 5 ट्रिलियन इकोनॉमी में महाराष्ट्र…शीत सत्र से पहले CM फडणवीस का पलटवार, विपक्ष को दिया ऐसा जवाब
पूछताछ के बाद अपराध शाखा ने एमडी की सप्लाय करनेवाले आरोपी फैयाज अल्ताफ अहमद कुरैशी (29) को नागपुर के नई बस्ती टेका नाका से 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। फैयाज अल्ताफ से पूछताछ करने पर उसने आरोपी शेख शाहीद शेख कासीफ का नाम बताया था। लेकिन वह कई दिनों से छिपा बैठा था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। आरोपी शेख शाहिद शेख कासीफ को राजीव गांधी नगर से गिरफ्तार किया था। शेख शाहीद यह मुख्य सप्लायर बताया गया था।






