एलोपेथिक डॉक्टर (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: महाराष्ट्र शासन और महाराष्ट्र मेडिकल कौन्सिल (एमएमसी) द्वारा बीएचएमएस- सीसीएमपी डॉक्टरों को एमएमसी के रजिस्टर में पंजीकृत करने संबंधी अधिसूचना जारी किए जाने के चलते इंडियन मेडिकल असोसिएशन (आईएमए) महाराष्ट्र शाखा की अगुवाई में राज्य भर के एलोपैथिक डॉक्टरों और संबंधित संगठनों ने 18 सितंबर की सुबह 8 बजे से 19 सितंबर सुबह 8 बजे तक 24 घंटे का सेवाबंद आंदोलन घोषित किया है।
राज्य सरकार व्दारा बीएचएमएस डॉक्टरों को सिर्फ एक साल के फार्माकॉलॉजी कोर्स के आधार पर एलोपैथिक डॉक्टरों की परिषद में शामिल करना बेहद खतरनाक और अवैज्ञानिक कदम बताया गया है। आईएमए का कहना है कि ये निर्णय एमबीबीएस, एमडी, एमएस, डीएम, एमसीएच और डीएनबी जैसे कठिन और विस्तृत एलोपैथिक शिक्षण प्राप्त डॉक्टरों के साथ अन्याय है।
ये भी पढे़ं :- महाबोधी महाविहार की मुक्ति के लिए Amravati में बौद्धों का जनआक्रोश मोर्चा!
साथ ही, इससे रोगियों के स्वास्थ्य और जीवन को भी गंभीर खतरा हो सकता है। आईएमए ने यह भी स्पष्ट किया है कि यदि सरकार ने यह अधिसूचना तुरंत वापस नहीं ली, तो डॉक्टरों का आंदोलन बेमियादी सेवाबंदी में बदल सकता है। आईएमए ने आम जनता से अपील की है कि वे इस आंदोलन को रोगियों की सुरक्षा के लिए उठाया गया कदम समझें और डॉक्टरों का समर्थन करें। आईएमए के अनुसार यह निर्णय एलोपैथी की विश्वसनीयता, गुणवत्ता और वैज्ञानिकता को कम करता है और राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र के भविष्य को खतरे में डालता है। इस आंदोलन में राज्यभर के सरकारी, निजी, और शिक्षण संस्थानों के एलोपैथिक डॉक्टरों के शामिल होने की संभावना है।आपातकालीन सेवाओं को लेकर अलग से दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं।