ठिया आंदोलन (सौ. सोशल मीडिया )
Dhamangaon Railway News In Hindi: राज्य की महायुति सरकार द्वारा विधानसभा में पारित किए गए जन सुरक्षा विधेयक के विरोध में महाविकास आघाड़ी की ओर से तहसील कार्यालय के सामने ठिय्या आंदोलन किया गया। आंदोलन का नेतृत्व पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप ने किया। आंदोलन के दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी भी की गई।
आंदोलनकारियों ने गंभीर आरोप लगाया कि इस कानून के जरिए विरोध करने वालों को सीधे अपराधी ठहराकर गिरफ्तार किया जा सकेगा और उन पर अजमानत पात्र अपराध दर्ज होंगे। वीरेंद्र जगताप ने कहा कि यह कानून सरकार के खिलाफ बोलने वालों का मुंह बंद करने की साजिश है।
अगर यह कानून नक्सलवादियों या आतंकवादियों पर लागू होता तो हमें कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और राजकीय विरोधियों पर ही यह कानून लागू होने वाला है, तो यह लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है।
ये भी पढ़ें :- विधायक रवि राणा हुए नाराज़, विधानसभा आश्वासन समिति की बैठक में गूंजे गंभीर मुद्दे
आंदोलन के दौरान जोरदार नारेबाजी करते हुए तहसीलदार अभय घोरपडे को ज्ञापन सौंपा गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री से विधेयक तुरंत रद्द करने की मांग की गई। आंदोलन में श्रीकांत गावंडे, कांग्रेस तहसील अध्यक्ष पंकज वानखडे, शिवसेना (उबाठा गुट) के नाना देऊलकर, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के तहसील अध्यक्ष मंगेश ठाकरे, भाकपा के कैलास ठाकरे और श्रीकृष्ण सडमाके, कांग्रेस शहराध्यक्ष प्रदीप मुंदडा, कार्याध्यक्ष चंदू डहाणे, महिला अध्यक्ष मंजुश्री राठी, तहसील महिला अध्यक्ष अनिता मेश्राम, पूर्व शहराध्यक्ष नितीन कनोजिया, युवक कांग्रेस शहराध्यक्ष आशीष शिंदे सहित गजानन चवरे, यशवंत बोरकर, नंदकुमार मानकर, संतोष गावंडे, रवींद्र काटणकर, संजय गाडे, नंदू ढोले, प्रशांत वानखडे, रमेश ठाकरे आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।