(प्रतीकात्म्क तस्वीर)
Amravati News In Hindi: मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिती कार्यक्रम और प्रधानमंत्री रोजगार निर्मिती कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु बैंकों के माध्यम से कर्ज दिया जा रहा है। इसलिए योजना के तहत कर्ज प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को जिम्मेदारी से कर्ज की अदायगी करनी चाहिए, ऐसा आवाहन जिलाधिकारी आशिष येरेकर ने किया।
जिलाधिकारी येरेकर ने गुरुवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र की एमएसएमई शाखा का दौरा किया। इस अवसर पर उनके हाथों सरकार की योजनाओं से स्वीकृत कर्ज प्रकरणों के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर विभागीय बैंक प्रबंधक महेश डांगे, जिला अग्रणी व्यवस्थापक नरेश हेडाऊ और जिला उद्योग केंद्र के महाव्यवस्थापक नीलेश निकम उपस्थित थे।
जिलाधीश येरेकर ने शाखा में कर्ज स्वीकृति की प्रक्रिया की जानकारी ली और ऑनलाइन प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने बैंक अधिकारियों को प्राप्त प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री रोजगार निर्मिती कार्यक्रम, प्रधानमंत्री रोजगार निर्मिती तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसी योजनाओं के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। युवा आगे आकर स्वयं रोजगार पैदा करें और दूसरों को भी रोजगार दें, ऐसा आह्वान किया।
ये भी पढ़ें :- विदर्भ में फिर बरसेंगे बादल! अमरावती में हुई जोरदार बारिश, 17 सितंबर तक जारी रहेगा असर
उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से ‘आई योजना’ चलाई जा रही है, जिसके तहत कर्ज पर ब्याज माफी की सुविधा उपलब्ध है। इसका भी लाभ कर्जदारों को लेना चाहिए और व्यवस्थित ढंग से व्यवसाय कर समय पर कर्ज चुकाना चाहिए। जिल्हाधिकारी ने बैंक अधिकारी कर्ज प्राप्त करने वाले उद्योगों का समय-समय पर दौरा करें और कर्ज प्रस्तावों की स्वीकृति में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैंक की ओर से सिलाईकार्य, तेल घानी, निर्माण व्यवसाय, निर्माण सामग्री, गोटपालन, ब्यूटी पार्लर, रेडीमेड गारमेंट्स, फोटो स्टूडियो, आटा चक्की, डेयरी, कैंटीन आदि योजनाओं के लिए कर्ज स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।