अमरावती मौसम (सौ. सोशल मीडिया )
Amravati News In Hindi: तीन-चार दिनों की तेज धूप और उमस के बाद गुरुवार दोपहर अमरावती जिले के अधिकांश हिस्सों में जोरदार बारिश ने दस्तक दी। करीब आधे घंटे तक हुई तेज बारिश के चलते शहर के कई व्यापारिक संकुलों में पानी भर गया, जिससे व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों और नालियों में पानी भर गया।
पिछले कुछ दिनों से जिले में तेज गर्मी और उमस से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। ऐसे में अचानक हुई बारिश से नागरिकों को थोड़ी राहत मिली है। बारिश के चलते जिले के जलाशयों में पानी की मात्रा में इजाफा हुआ है, जिससे किसानों में भी संतोष का माहौल है। हालांकि, हवा में अब भी उमस बनी हुई है, जिसके चलते लोगों को फिर से बारिश का इंतजार है।
उल्लेखनीय है कि 11 से 17 सितंबर के बीच विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक विदर्भ में रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। बुधवार और गुरुवार को दोपहर में अचानक घने बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के लिए तैयार न होने के कारण अधिकतर लोग बिना छाता या रेनकोट के ही बाहर निकल पड़े थे, जिससे उन्हें भीगना पड़ा।
सड़कों पर चल रहे लोगों की काफी दिक्कतें बढ़ गईं। गर्मी और अचानक बारिश की वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ा है। वायरल संक्रमण बढ़ गया है और सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्याओं के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। डॉक्टरों के पास मरीजों की भीड़ देखी जा रही है और मेडिकल स्टोर्स पर भी भीड़ बढ़ी है।अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है और चक्रवातीय हवाएं बह रही हैं। आंध्र-ओडिशा तट पर 4।5 किमी ऊंचाई तक चक्रवातीय हवाएं देखी गई हैं। अगले दो दिनों में एक और नया कम दबाव क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है।
12 सितंबर : पूरे विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश
13-14 सितंबर: सार्वत्रिक हल्की से मध्यम बारिश
15 सितंबर: अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश
16 सितंबर: अमरावती, अकोला, बुलढाणा, वाशिम में बिखरी बारिश; अन्य क्षेत्रों में मध्यम बारिश
17 सितंबर: विदर्भ के कई इलाकों में हल्की बारिश
ये भी पढ़ें :- अकोला को मिला बेहतरीन तोहफा, जल्द सड़कों पर दौड़ेंगी नई इलेक्ट्रिक ‘शिवाई’ बसें
अमरावती के प्रा अनिल बंड ने कहा है कि यह बारिश गरज और बिजली के साथ हो सकती है। पूर्वी विदर्भ और अकोला, यवतमाल, वाशिम में किसी दिन मूसलाधार बारिश की संभावना है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।