आ्रवारा पशु (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: शहर में आवारा पशुओं की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। हर चौक और मुख्य मार्ग पर गाय, बैल और भैंस जैसे पशु खुलेआम घूमते नजर आते हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है और दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है।
अकोला महानगरपालिका ने इस समस्या से निपटने के लिए एक विशेष टीम गठित की है, जिसने अब तक 87 पशुओं को पकड़कर कांजीहाउस (पशु आश्रय स्थल) में रखा है। चूंकि इन पशुओं को छुड़ाने कोई नहीं आया, इसलिए उन्हें म्हैसपुर स्थित गोरक्षण संस्था को सौंप दिया गया है।
शहर के राजकमल चौक, संतोषी माता मंदिर चौक, जठारपेठ चौक, सिंधी कैंप मार्ग, कौलखेड चौक, जय हिंद चौक, पोला चौक, वाशिम बायपास, जवाहर नगर चौक, तुकाराम चौक, उमरी मार्ग और जिलाधिकारी कार्यालय मार्ग पर अक्सर आवारा पशु सड़क के बीचोंबीच बैठे रहते हैं। इससे वाहन चालकों को परेशानी होती है और कई बार अचानक सामने आ जाने से दुर्घटनाएं भी हो रही हैं। विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों को अधिक खतरा है।
गांधी चौक, तिलक रोड, अनिकट मार्ग जैसे व्यस्त बाजार क्षेत्रों में भी इन पशुओं का जमावड़ा देखा जा रहा है। दूकानदारों की शिकायत है कि ये पशु ग्राहकों की थैलियों में मुंह डालते हैं, सब्जी की गाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हैं और कभी-कभी आक्रामक भी हो जाते हैं। नागरिकों ने प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है।
इन पशुओं को नागरिकों द्वारा घर का बचा हुआ भोजन दिया जाता है, जिससे वे लगातार शहर में घूमते रहते हैं। उनके मल-मूत्र से सड़कों पर गंदगी फैल रही है और दुर्गंध के कारण नागरिकों को असहनीय स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। बाजार क्षेत्रों में यह समस्या और भी गंभीर हो गई है।
ये भी पढ़ें :- पुणे का दगडूशेठ गणपति बना ग्लोबल सेंटर ऑफ फेथ, 50 लाख भक्त कर रहें ऑनलाइन दर्शन
अकोला मनपा अधीक्षक अनिल बिडवे के अनुसार, शहर के विभिन्न चौकों में आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष टीम तैनात की गई है। पकड़े गए पशुओं को सात दिनों तक कांजीहाउस (कोंडवाडा) में रखा जाता है। यदि इस अवधि में कोई उन्हें छुड़ाने नहीं आता, तो उन्हें म्हैसपुर स्थित गोरक्षण संस्था को सौंप दिया जाता है।