अकोला मर्डर केस (सौ. नवभारत )
Akola News In Hindi: जिले के पिंजर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टीटवा में 2 सितंबर की रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसमें एक युवक ने अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस मामले में पिंजर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मामले की जानकारी के अनुसार, ग्राम टीटवा निवासी विनोद राऊत ने पिंजर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई बबन राऊत (55) की हत्या उनके पुत्र नवनाथ राऊत (27) ने रात 10 से 12.15 बजे के बीच की। आरोपी ने पहले पिता को लकड़ी से पीटा और फिर रस्सी से गला घोंटकर उनकी जान ले ली। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। पिंजर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज किया।
ये भी पढ़ें :- अकोला जिला परिषद चुनाव की गहमागहमी तेज, अब आरक्षण से तय होगी उम्मीदवारों की किस्मत
आरोपी की तलाश के लिए तीन विशेष टीमें गठित की गईं, जिसमें स्थानीय अपराध शाखा की टीम भी शामिल थी। आरोपी ने पूरी रात खेत में छिपकर बिताई थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को वाशिम जिले के शेलू गांव से संभाजीनगर, पुणे की ओर जाते समय पकड़ लिया। आरोपी के पास मोबाइल न होने के कारण उसे ढूंढना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई से उसे दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अपर पुलिस अधीक्षक बी। के। चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी वैशाली मुले और स्थानीय अपराध शाखा के निरीक्षक शंकर शेलके ने किया। इस सफल अभियान में थानेदार गंगाधर दराडे सहित पुलिस टीम के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। पुलिस की तत्परता से आरोपी को समय रहते हिरासत में लिया गया, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रही।