अकोला जिला परिषद (सौ. सोशल मीडिया )
Akola News In Hindi: आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रभाग रचना की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी गई है। अब पूरे जिले की नजर गट और गण के आरक्षण की प्रक्रिया पर टिकी हुई है।
इसके बाद मतदाता सूची का कार्यक्रम और फिर चुनाव कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। जिला परिषद और पंचायत समिति के पिछले चुनाव वर्ष 2020 में हुए थे, जिनका कार्यकाल जनवरी 2025 में समाप्त हो चुका है। इस बीच ओबीसी आरक्षण से संबंधित मामला सर्वोच्च न्यायालय में लंबित होने के कारण चुनाव प्रक्रिया में विलंब हुआ। 6 मई 2025 को सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग को चुनाव कराने के निर्देश दिए, जिसके बाद प्रक्रिया को गति दी गई।
जिले में जिला परिषद के 52 गट और पंचायत समितियों के 104 गणों की रचना अंतिम रूप से 22 अगस्त को प्रकाशित की गई है। अब आरक्षण प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक हलचलों में तेजी आ गई है और इच्छुक उम्मीदवारों की उत्सुकता चरम पर है।
ग्रामविकास विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आरक्षण प्रक्रिया चक्रानुक्रमानुसार लागू की जाएगी। अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग का आरक्षण जिले के उन गटों में दिया जाएगा जहां इन वर्गों की जनसंख्या सवाधिक है। यह आरक्षण जनसंख्या के आधार पर घटते क्रम में तय किया जाएगा। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और महिलाओं के लिए आरक्षण लॉटरी प्रणाली के माध्यम से तय किया जाएगा। जिला परिषद अध्यक्ष पद का आरक्षण मंत्रालय द्वारा घोषित किया जाएगा, जबकि जिला परिषद सर्कल और पंचायत का समिति के आरक्षण की घोषणा जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा की जाएगी।
ये भी पढ़ें :- अकोला में 77 SSC परीक्षा केंद्र बंद होने के कगार पर, CBSE में बढ़ते एडमिशन से राज्य बोर्ड पर असर
अब सभी की नजर आगामी समय में घोषित होने वाले आरक्षण कार्यक्रम और चुनावी समयसारणी पर है। इच्छुक उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होते ही चुनावी माहौल और अधिक सक्रिय हो जाएगा।