5000 से अधिक नागरिकों का उत्स्फूर्त सहभाग (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: देश के समक्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक ड्रग्स का दुरुपयोग है। इस गंभीर समस्या के समाधान हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार देशव्यापी अंमली पदार्थ जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मिशन उड़ान अंतर्गत अकोला जिला पुलिस विभाग द्वारा 16 अगस्त 2025 को ‘रन फॉर ड्रग्स फ्री इंडिया’ नामक 3 किमी मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 5000 से अधिक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस मैराथन का आयोजन पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन में सुबह 6:30 बजे पुलिस मुख्यालय से किया गया। कार्यक्रम में सांसद अनूप धोत्रे, जिलाधिकारी अजीत कुंभार, मनपा आयुक्त डॉ. संजय लहाने की विशेष उपस्थिति रही। मान्यवरों ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की। मैराथन का मार्ग पुलिस मुख्यालय, सरकारी बगीचा, जिलाधिकारी कार्यालय, अशोक वाटिका, सिंधी कैंप चौक, निमवाडी पुलिस लाइन, लक्ज़री बस स्टैंड होते हुए पुनः पुलिस मुख्यालय पर समाप्त हुआ।यह मैराथन सभी नागरिकों के लिए खुली थी, जिसमें शहर और जिले के विद्यार्थी, पालक, शिक्षक, सामाजिक संस्थाएं, एनजीओ आदि ने सहभागिता की।
मैराथन मार्ग पर चिअर्स स्टेज लगाए गए थे, जहां देशभक्ति गीतों का सजीव प्रस्तुतीकरण हुआ। अकोला जिले के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने इसमें सक्रिय भाग लिया। मैराथन के समापन पर सभी प्रतिभागियों के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।
ये भी पढ़े: जालना के DSP को पड़ेगी लात! वायरल वीडियो पर भड़के बच्चू कडू
मैराथन के बाद पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक ने विद्यार्थियों से संवाद किया, उनकी सराहना की और ड्रग्स से दूर रहने की प्रतिज्ञा दिलाई। इसके पश्चात ‘ड्रग्स फ्री इंडिया’ नामक मानव श्रृंखला बनाई गई, जो पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण रही।
📍 #पोलिस_मुख्यालय_अकोला
Mission Udaan – Run for Drugs Free India!
अकोला पोलीस अधीक्षक श्री. अर्चितजी चांडक यांच्या मार्गदर्शनाखाली अकोला शहरात 03Km Marathon –“Say No to Drugs, Yes to Life!” या स्पर्धेचे आयोजन करण्यात आले होते याप्रसंगी उपस्थित राहलो. pic.twitter.com/xugvT1i613— Anup Dhotre (@AnupSDhotre) August 16, 2025
इस आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी, सभी उपविभागीय पुलिस अधिकारी, थानेदार, शाखा प्रभारी, पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड्स सहित शहर और जिले के नागरिकों ने सहभागिता की। यह मैराथन नशा मुक्त भारत की दिशा में सामूहिक जनजागृति और सकारात्मक सामाजिक सहभागिता का प्रेरणादायक उदाहरण बनी। इस आयोजन ने यह सिद्ध किया कि जनजागृति, सामूहिक सहभागिता और सकारात्मक संकल्प के माध्यम से ड्रग्स के दुरुपयोग को रोका जा सकता है। अकोला पुलिस विभाग का यह प्रयास मिशन उड़ान को नई गति देने वाला साबित हुआ है।