मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Action of Akola DB Police: वाहन चोरी की घटनाओं में खासा इजाफा हुआ है। अकोला शहर के नागरिक वाहन चोरी की घटनाओं से परेशान हो चुंके है। इस बीच एक वाहन चोर को पकड़ने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। सिटी कोतवाली थाने की डिटेक्शन ब्रांच (डी.बी.) टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 7 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 3,70,000 रु. है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 2 अगस्त 2025 की रात शिकायतकर्ता प्रमोद नंदागवली (54) निवासी तारफैल, अकोला ने अपने भतीजे के नाम पर पंजीकृत लाल रंग की यामाहा एफजेडएस मोटरसाइकिल (क्र.एमएच-30 बीएम-0868, कीमत 80,000 रु.) गांधी रोड स्थित झी महासेल के सामने खड़ी की थी।
कपड़े खरीदने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने वाहन चोरी कर लिया। इस संबंध में 3 अगस्त को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर भादंसं की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान डी.बी. दल ने तकनीकी विश्लेषण और गुप्त जानकारी के आधार पर आरोपी रोहित जावले (23) निवासी कैलास टेकडी, सिंधी कॅम्प, अकोला को गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में आरोपी से चोरी की गई यामाहा एफजेएस बाइक के अलावा छह अन्य मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं। इनमें स्प्लेंडर, एक्टिवा, सुजुकी एक्सेस, एचएफ डिलक्स, होंडा शाहीन, प्लेजर कंपनी की गाड़ियां शामिल हैं।
ये भी पढ़े: नशे में धुत आर्मी अफसर ने दौड़ाई कार, 30 लोगों को मारी टक्कर, फिर ये हुआ हाल
गिरफ्तार किया गया आरोपी पेशे से मोटरसाइकिल मॅकेनिक है, जो चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स बदलकर उन्हें नकली नंबर प्लेट के साथ उपयोग करता था। बरामद वाहनों के चेसिस और इंजन नंबर के आधार पर उनके वास्तविक मालिकों और संबंधित मामलों की जानकारी जुटाई जा रही है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बी. चंद्रकांत रेड्डी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली थाने के पुलिस निरीक्षक संजय गवई और डी.बी. दल की टीम द्वारा की गई। इस टीम में पुलिस उपनिरीक्षक अनिल इंगोले, महेंद्र बहादुरकर, अश्विन सिरसाट, अजय भटकर, ख्वाजा शेख, किशोर येउल, नीलेश बुंदे और शैलेश घुगे शामिल थे। मामले की आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक अनिल इंगोले द्वारा की जा रही है।