
अकोला महानगरपालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Municipal Corporation Elections Update: महाराष्ट्र में नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के बाद अब महानगरपालिका चुनावों की तैयारियों तेज हो गई है। राज्य निवार्चन आयोग ने प्रदेश की 29 महानगरपालिका के चुनावों की समीक्षा की। इस बैठक में मनपा की मतदाता सूचियों पर प्राप्त आपत्तियों और सुझावों पर चर्चा की गई। आयोग ने स्पष्ट किया कि इन आपत्तियों का निपटारा 10 दिसंबर तक कर दिया जाएगा।
इस संबंध में अकोला महानगरपालिका के आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. सुनील लहाने ने जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव की आदर्श आचार संहिता 15 से 20 दिसंबर के बीच लागू होने की संभावना जताई जा रही है। राज्य की 29 महानगरपालिकाओं का कार्यकाल चार वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुका है। इसी के अनुरूप मनपा क्षेत्र की मतदाता सूची की प्रक्रिया प्रशासनिक स्तर पर शुरू है और इसे 22 दिसंबर तक पूर्ण करना अनिवार्य है। मनपा प्रशासन ने चुनावी तैयारियां आरंभ कर दी हैं। चुनाव विभाग ने कामकाज शुरू कर दिया है।
नगर परिषद और नगर पंचायत की मतदान प्रक्रिया पहले ही संपन्न हो चुकी है, जबकि कुछ नगर परिषद और नगर पंचायतों का मतदान 20 दिसंबर को होना है। इसके बाद 21 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके पश्चात जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव अपेक्षित हैं, लेकिन अब मनपा चुनाव घोषित होने की प्रबल संभावना है। इसी कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने मनपा आयुक्तों की तात्कालिक बैठक आयोजित की, जिसमें मतदाता सूची पर आपत्तियों और सुझावों पर विस्तार से चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें:- नागपुर खंडपीठ के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 21 दिसंबर को ही आएंगे निकाय चुनाव के नतीजे






