मेटल फर्निचर की पूर्ति करता है जर्मनी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: संसार में जर्मनी एक ऐसा देश है जहां से मेटल फर्निचर की पूर्ति पूरे संसार में की जाती है। यह जानकारी जर्मनी से अकोला आए वांजल इंटरनेशनल कंपनी के वरिष्ठ संचालक एन्ड्रिज डिर ने दी। पूछने पर उन्होंने बताया कि, वांजल इंटरनेशनल कंपनी मेटल फर्निचर बनाती है। इस तरह यह कंपनी पूरे संसार में मेटल के फर्निचर की पूर्ति करती है। भारत के सभी बड़े बड़े शॉपिंग मॉल जिसमें डिमार्ट, जी बाजार आदि का समावेश है। सभी जगह इसी कंपनी द्वारा बनाया गया मेटल फर्निचर देखा जा सकता है।
इसी तरह संसार के कई विमानतलों पर इसी कंपनी की बनाई गई ट्राली देखी जा सकती है। पूछने पर उन्होंने बताया कि कंपनी को करीब 85 वर्ष हो चुके हैं और पिछले कुछ वर्षों से कंपनी मेटल और वुड के फर्निचर का निर्माण करती है। इसके पहले कंपनी द्वारा ट्रालियों का निर्माण किया जाता था। कंपनी द्वारा बनाई गई ट्रालियां काफी मजबूत रहती हैं। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, कंपनी अब तक 7 करोड़ ट्रालियों का निर्माण कर चुकी हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, वांजल इंटरनेशनल कंपनी का टर्न ओवर करीब 11 हजार करोड़ का है। मेटल के फर्निचर में कुछ उपयोग लकड़ी का भी किया जाता है। उन्होंने पूछने पर बताया कि, संसार के कई देशों में कंपनी मेटल का फर्निचर पुराती है। अन्य देशों के साथ साथ भारत के कई शहरों में कंपनी द्वारा भेजे गए मेटल फर्निचर का उपयोग किया गया है। इस तरह भारत में भी जर्मनी में निर्माण किए गए मेटल फर्निचर को काफी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि, कंपनी द्वारा निर्माण किया गया फर्निचर पूरी तरह से फोल्डिंग रहता है। यदि इसका कोई हिस्सा खराब हो जाता है तो उसे तुरंत बदला जा सकता है। देश में कई लोग अनेक वर्षों से कंपनी द्वारा बनाया गया मेटल का फर्निचर और ट्राली का उपयोग कर रहे हैं। यह जानकारी भी उन्होंने दी।
ये भी पढ़े: धारणी हत्या मामले में एक गिरफ्तार, 3 टीमें अन्य आरोपियों की कर रही तलाश
वांजल इंटर नेशनल कंपनी के वरिष्ठ संचालक एन्ड्रिज डिर ने बताया कि, शहर में हाल ही में निर्माण किए गए जी बाजार में कंपनी द्वारा ही मेटल फर्निचर लगाया गया है। उन्होंने बताया कि वे उसी प्रकल्प को देखने और निरीक्षण करने के लिए अकोला आए हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने कंपनी के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर उनके साथ वांजल कंपनी के संचालक संदीप पवार, वांजल कंपनी के सेल्स प्रमुख भूषण देशपांडे, जी बाजार के संचालक गुलशन कृपलानी इसी तरह वीरभान कृपलानी, चार्टड अकाउंटेट नवीन कृपलानी प्रमुखता से उपस्थित थे।