डेंगू का प्रकोप (सौजन्य-सोशल मीडिया)
Akola News: अकोला जिले में बीते कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के बाद अब संक्रामक बीमारियों ने दस्तक दे दी है। डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया जैसे रोगों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इन बीमारियों का प्रकोप अधिक देखा जा रहा है।
अकोला शहर के साथ पातुर और बार्शीटाकली तहसील के कोठारी खुर्द और साखरविरा गांवों में इन रोगों की तीव्रता बढ़ी है। पिछले पंद्रह दिनों में चिकनगुनिया के करीब 25 और डेंगू के 15 मरीज सामने आए हैं। सरकारी और निजी अस्पतालों में बेड फुल हो चुके हैं, जिससे मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है। पिछले महीने जिले में डेंगू के 84 और चिकनगुनिया के 20 मामले दर्ज हुए थे।
इस माह डेंगू के मामलों में थोड़ी गिरावट आई है, जबकि चिकनगुनिया के केस बढ़कर 25 तक पहुंच गए हैं। इसके अलावा 170 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट अभी प्रयोगशाला में लंबित है। पातुर तहसील के कोठारी खुर्द और बार्शीटाकली तहसील के साखरविरा गांव में चिकनगुनिया का अचानक प्रकोप हुआ था। स्थानीय नागरिकों ने घर-घर बुखार, सर्दी, खांसी और शरीर पर चकत्ते जैसे लक्षणों की जानकारी दी। बच्चों के शरीर पर दाने और तेज बुखार की शिकायतें सामने आईं।
यह भी पढ़ें – Akola News: स्वास्थ्य ठेका कर्मियों ने फिर शुरू की हड़ताल, 90% कर्मचारी आंदोलन में शामिल
स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दवाओं का वितरण, फॉगिंग और साफ-सफाई अभियान चलाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश के कारण जगह-जगह पानी जमा हो रहा है, जिससे एडिस इजिप्ती और एडिस अल्बोपिक्टस जैसे मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। यही मच्छर डेंगू और चिकनगुनिया फैलाने के लिए जिम्मेदार हैं। जब ये मच्छर पहले से संक्रमित व्यक्ति को काटते हैं, तो वायरस उनके शरीर में प्रवेश कर जाता है।
घर और आसपास के क्षेत्र में मच्छरों का बंदोबस्त करें और साफ़-सफ़ाई बनाए रखें। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी, हाथ-पैर ढकने वाले कपड़े, मच्छर भगाने वाली कॉयल, क्रीम का इस्तेमाल करें। मच्छरों को फैलने से रोकने के लिए नागरिक घर के आसपास के क्षेत्र को साफ़ रखें और स्वास्थ्य बनाए रखें। साथ ही, महामारी संबंधी बीमारियों के अनुसार घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने और उचित उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, ज़रूरत पड़ने पर तुरंत रक्त परीक्षण और दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
– डा. बलीराम गाढवे, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, अकोला