बारिश से फसलों की मिली थोड़ी राहत (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Akola News: जिले भर में इस समय खरीफ फसलों की स्थिति काफी अच्छी है। पिछले कुछ दिनों से बारिश अचानक गायब हो जाने के कारण खरीफ फसलों की स्थिति बिगड़ने की संभावना प्रकट की जा रही थी लेकिन पिछले दो दिन पूर्व जिले के कुछ स्थानों में हल्की बारिश हुई तथा कुछ स्थानों में अच्छी बारिश होने की जानकारी मिली है।
बारिश में काफी लंबा गैप हो जाने के कारण फसलों की स्थिति बिगड़ने की परिस्थिति आ गयी थी लेकिन इस हल्की बारिश के कारण फसलों को तीन, चार दिनों के लिए कुछ राहत मिल गयी है। किसानों का ध्यान अभी भी आसमान की ओर लगा हुआ है। किसानों का कहना है कि, तीन, चार दिनों में समुचित बारिश होनी चाहिए। क्यों कि फिलहाल खरीफ फसलों को बस थोडी सी राहत जरूर मिली है।
किसानों को विश्वास है कि, जल्दी ही अच्छी बारिश होगी क्यों कि किसानों की 95 प्रश से अधिक खरीफ फसलों की बुवाई पूरी हो चुकी है। जिसमें सर्वाधिक 114.34 प्रश कपास की बुवाई तथा 89.03 प्रश बुवाई सोयाबीन की फसलों की हुई है। इसी तरह 96.46 प्रश तुअर की फसल की बुवाई हुई है। खरीफ ज्वार की बुवाई 15.41 तथा 35.91 प्रश मूंग की तथा उड़द की 52.58 प्रश और तिल्ली की बुवाई 208.33 प्रश हुई है। इसी तरह सूर्यफूल, बाजरा, मूंगफल्ली तथा गन्ने की बुवाई भी कुछ क्षेत्रों में की गयी है।
ये भी पढ़े: रायली प्लॉट के अवैध हुक्का पार्लर पर छापा, एमडी, गांजा, विदेशी शराब, हुक्के का सामान जब्त
स्थानीय किसानों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि, इस समय खेतों में बखर के साथ साथ खेतों की फसलों की बीच उग आई घांस निकालने का काम किया जा रहा है। पूछने पर उन्होंने बताया कि इस समय महिला खेतिहर मजदूर को 300 रु. तथा पुरुष को 400 से 500 रु. रोज देने पड़ रहे हैं। इसके बावजूद भी खेतिहर मजदूरों का काफी अभाव है। जो अल्प भू धारक किसान है। वे किसान खेतिहर मजदूरों का इंतजार न करते हुए खुद अपने परिवार के साथ अपने खेतों में काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे खेतिहर मजदूरों को इतनी मजदूरी देने की स्थिति में नहीं हैं।
जिले भर में सभी जगह अच्छी बारिश हुई है. अब तक अकोट तहसील में 371.1 मिमी बारिश दर्ज की गयी है इसी तरह तेल्हारा तहसील में 318.8 मिमी, बालापुर तहसील में 366.4 मिमी, पातुर तहसील में 504.3 मिमी, अकोला तहसील में 288.6 मिमी, बार्शीटाकली तहसील में 400.4 मिमी, मुर्तिजापुर तहसील में 330.5 मिमी, इस तरह जिले में अब तक 354.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गयी है। इस तरह जिले की सभी तहसीलों में बारिश हुई है।