अकोला में भव्य मोर्चा (सौजन्य-नवभारत)
Akola News: लद्दाख के राष्ट्रभक्त मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त, शांति के प्रतीक माने जानेवाले सोनम वांगचूक लद्दाख को स्वतंत्र राज्य बनाने की मांग कर रहे थे। इसी के चलते उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के निषेधार्थ शहर की विविध सामाजिक संस्थाओं द्वारा एक विशाल कैंडल मार्च शनिवार की शाम निकाला गया।
भ्रष्टाचार विरोधी जन आंदोलन न्यास, किसान ब्रिगेड, मराठा सेवा संघ, अकोला जिला सेवा समिति, अकोला जिला सर्वोदय मंडल, जकेरिया फाउंडेशन, अ.भा. समाजवादी अध्यापक संघ, महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति, मनपा उर्दू शिक्षक संगठन, महाराणा प्रताप प्रगतिशील मंडल, विदर्भ कैरम एसोसिएशन, जमाते इस्लामे हिंदी के साथ साथ अन्य कुछ सामाजिक संगठनों द्वारा यह कैंडल मार्च निकाला गया।
इस कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही। मातृशक्ति की उपस्थिति भी देखी गयी। सभी लोग हाथ में मोमबत्ती लेकर गांधी, जवाहर बाग से निकले तथा धीरे धीरे यह कैंडल मार्च हुतात्मा स्मारक पर पहुंचा। इस कैंडल मार्च को लोगों ने अच्छा प्रतिसाद दिया और बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर अनेकों की उपस्थिति रही। पूर्व मंत्री प्रा. अजहर हुसैन, डा. सुभाष तिवारी, अशोक पटोकार, प्रकाश पोहरे, जावेद जकारिया, शौकत अली मीर, प्रा. मधु जाधव, प्रा. सुभाष गादिया, धनंजय मिश्रा, शरद वानखड़े, पुरुषोत्तम आवारे, दिवाकर गावंडे, गजानन अहमदाबादकर, चंद्रकांत सावजी, अविनाश देशमुख, राजेश राउत, विजय देशमुख उगवेकर, विठ्ठल गाड़े के साथ साथ अनेकों मान्यवरों की उपस्थिति रही। सभी ने कहा कि, राष्ट्रभक्त सोनम वांगचूक को तुरंत रिहा कर दिया जाएं। सरकार की यह हुकूमशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें – नागपुरवासियों को लगा 50 करोड़ का चूना, एयरपोर्ट अथॉरिटी की करतूत, नितिन गडकरी ने खोली पोल
इस अवसर पर गांधी, जवाहर बाग के सामने बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इसी तरह हाथ में मोमबत्ती लेकर हुतात्मा चौक होते हुए स्टेशन रोड से नेहरु पार्क चौक से लगकर हुतात्मा स्मारक पहुंचे। हुतात्मा स्मारक पहुंचते पहुंचते कैंडल मार्च ने विशाल रूप धारण कर लिया था। बड़ी संख्या में महिलाओं की भी उपस्थिति रही। किसान ब्रिगेड के सभी पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित थे।